कोरोना के तीसरी लहर के दस्तक देते ही साइवर ठग भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है

न्यूज़ डेस्क –   देशभर में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक देते ही साइवर ठग भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, और दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में भी कोविड मरीज के परिजनों  को ठगने के लिए तैयार हो गया है। जिसे कुचलने के लिए नालंदा पुलिस भी त्वरित कार्रवाई करना शुरू कर दिया। इसी दौरान नालंदा पुलिस को कतरीसराय के कमल विगहा व कतरडीह में छापेमारी कर छह साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 06 मोबाइल, तीन रजिस्टर, 126 पेज ग्राहकों के दस्तावेज, एक पीएनबी का चेकबुक, दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड ,एक आधार कार्ड और आठ हजार नगद बरामद किया गया है। गिरफ्तार साइवर ठग शुभम कुमार कतरीसराय के कमल विगहा के रहने बाला है। जबकि संजय कुमार, सुमंत कुमार, संजीत कुमार, अंकु कुमार ,पिंटू कुमार कतरीसराय के ही कतरडीह गांव का रहने बाला है। इस मामले में पुलिस ने कुल 30 अन्य साईबर ठग को भी नामजद अभियुक्त बनाया है। इधर डीएसपी राजगीर प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली की कतरीसराय के कतरडीह गांव में साइबर ठग लोगो को ठगी करने के लिए एकत्रित हुआ है। जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की। जहां 06 लोग गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य भागने में सफल रहा। गिरफ्तार लोगों के पास से बहुत सारे दस्तावेज बरामद किये गये हैं। जिससे कि प्रतिदिन की आमदनी से लेकर जिनको ठगी किया है उनके मोबाइल नंबर की दस्तावेज बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed