खगड़िया में शराब माफियाओं ने खोल दी पुलिस की पोल

न्यूज़ डेस्क:- बिहार सरकार लाख दावा कर ले कि बिहार में शराब बंद हो गया है. साथ ही साथ सुबे के सरकार मुख्यमंत्री नितीश कुमार बैठक पर बैठक कर ले और आदेश दे कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी हो गयी है लेकिन, खगड़िया में अभी भी महुआ शराब धड़ल्ले से चल रहा है|

यह फोटो खगड़िया जिले के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अघोरी स्थान के पास की है जहाँ कि पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए शराबी ने कहा कि पुलिस को उसका कमिशन भी समय पर भेज दिया जाता है और वो अब कुछ नहीं कर सकता है|
इधर बताते चले कि, बिहार में दारू की तस्करी जोरों पर है वहीं, पुलिस लगातार छापेमारी कर तस्करों पर नकेल कसने का दावा कर रही है। पुलिस के इस दावों की पोल खोलने वाला वीडियो खगड़िया से सामने आया है। शराब माफियाओं को न पुलिस का खौफ है और न प्रशासन का डर  हालांकि,फोटो वायरल होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने महिला को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

नगर थाना क्षेत्र के अघोरी स्थान के इस फोटो में साफ दिख रहा है कि 15 से 20 लोग लाइन में बैठककर शराब पी रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है, अघोरी स्थान घाट पर शराब की महफिल एक दिन की नहीं, बल्कि 2 वर्षों से सज रही है। यह बात नगर थाना पुलिस को भी पता है  उसके  बावजूद भी इस धंधे को यहां फलने फूलने दिया गया। पुलिस को शराब माफिया की तरफ से मोटी रकम दी जाती है। जिसके बदले पुलिस इनको प्रोटेक्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed