“माँ ब्लड सेन्टर” का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

माँ वैष्णो देवी सेवा समिति,पटना द्वारा पीरबहोर थानां इलाके के दरियापुरगोला ब्रह्मस्थान मंदिर के निकट नवनिर्मित ब्लड बैंक”माँ ब्लड सेन्टर” का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सांसद राज्यसभा श्री सुशील कुमार मोदी ,माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी ,माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ,माननीय विधान पार्षद श्री लल्लन सराफ एवं समाज के अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा भाग लिया गया। उद्घाटन के पश्चात माँ ब्लड सेंटर के भ्रमण के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के इस सार्थक पहल की सराहना की और उम्मीद जतायी कि ब्लड सेंटर का संचालन समाज के हित में निस्वार्थ भाव से माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार करता रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ओ- पी शाह जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।

उद्घाटन संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान के छेत्र में माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार उत्कृष्ट कार्य कर रही है ओर ये ब्लड बैंक बिहार का मॉडल ब्लड बैंक होगा।
भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी जी ने रक्त दान करने के बाद कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस प्रकार की सामाजिक पहल की आवश्यकता है और इसमें सरकार द्वारा हर संभव सहायता की कोसिस की जाएगी।

माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे जी ने कहा कि समय पर रक्त प्राप्त होने से हजारों जिंदगियां बचाई जा सकती है इस कड़ी में यह माँ ब्लड सेंटर उपयोगी साबित होगा।
कोरोना काल में मां वैष्णो देवी सेवा समिति ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी समाज हित का काम किया और सरकार और समाज को हर संभव सहयोग दिया है।
सांसद राज्यसभा श्री सुशील कुमार मोदी जी ने कहा कि यह शरीर नश्वर है और मानव कल्याण में रक्त एवं अंगों के दान से बड़ा कोई दान नहीं है।


महारष्ट्र के रक्तवीर प्रकाश नाडर महारष्ट्र से केवल माँ ब्लड सेंटर अपना 119 व रक्तदान करने आये और उन्होंने कहा माँ वैष्णो देवी सेवा समिति बर्षो से रक्तदान के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे है इसलिए इन्होंने अपना रक्तदान बिहार आकर करने की पहल की ओर इनका बिहार 22 व राज्य है जहाँ ये रक्तदान करने आये है।
उद्घटान के पश्चात संध्या 6 बजे से माता का जागरण का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू कटरा माँ वैष्णो देवी की 50 सालों से सेवा आरती कर रहे मुख्य पुजारी परम आदरणीय श्री अमीर चन्द जी और जम्मू के स्वामी हिर्दयनन्द जी ने सभी मौजूद भक्तों ओर दाताओं को आशिर्वाद दिया।


देश के प्रशिद्ध गायकों ने अपने भजनों से भगतो को खूब रिझाया।
कार्यक्रम में संस्था संस्थापक श्री मुकेश हिंसारिया,अध्यक्ष श्री सुशील सुंदरका, सचिव श्री कमलेश सिंह एवं कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल जी के साथ समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed