अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आगामी 8 मार्च को सर्वाधिक टीकाकरण करने वाली पटना की दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों, माया यादव व वंदना कुमारी को सम्मानित किया जाएगा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आगामी 8 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बिहार में सबसे अधिक संख्या में टीकाकरण करने वाली पटना की दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों, माया यादव व वंदना कुमारी को सम्मानित करेगा।

माया यादव प्रदेश के पटना के गुरुनानक भवन स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात हैं और इन्होंने 517 सेशंस मे 273732 टीके की खुराक लगाई। दूसरी ओर वंदना कुमारी पटना के ही पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित टीकाकरण केंद्र पर तैनात हैं और इन्होंने 240 सेशंस मे 217400 टीके की खुराक लगाई जो राज्य का सर्वाधिक टीकाकरण है।

उक्त दोनों महिला वैक्सीनेटर एवं उनकी टीम ने सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान के प्रति समर्पित एवं निष्ठावान होकर कोविड-19 टीकाकरण को गति प्रदान करते हुए राज्य एवं देश स्तर पर रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की तथा जिले का मान बढ़ाया।

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दोनों वैक्सीनेटर एवं उनकी टीम के कार्य को सराहनीय, अनुकरणीय एवंं प्रेरणादायक बताते हुए हार्दिक बधाई दी है।

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश भर की उन 40 महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया है, जिन्होंने अपने अपने प्रदेशों में सबसे अधिक संख्या में टीकाकरण किया है। इन 40 महिला स्वास्थ्यकर्मियों में बिहार के पटना जिले की ये दो महिला स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

विदित हो कि जिलाधिकारी पटना द्वारा टीकाकरण को गति प्रदान करने तथा विशेषकर कामकाजी व्यक्तियों को अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पटना शहर में 24×7 के रूप में तीन केंद्र कार्यरत रहे जहां966909 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ जिसमें फर्स्ट डोज 446075 सेकंड डोज 510 309 प्रिकॉशन डोज 10525 व्यक्तियों को दिया गया। तीनों केंद्रों की उपलब्धि उल्लेखनीय रहा तथा आम लोगों ने काफी फायदा उठाया।

 

अब तक पटना जिला में कुल वैक्सीनेशन 77 25 676 हुआ है जिसमें फर्स्ट डोज 4134699 सेकंड डोज 35 17375 तथा प्रिकॉशनरी डोज 73 602 है।

जिला अंतर्गत 15 वर्ष से 17 वर्ष तक के 348 749 बच्चों का टीकाकरण हुआ, 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों को 48 39 817 टीकाकरण हुआ, 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के व्यक्तियों का 1538 850 टीकाकरण हुआ तथा 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का 998 260 टीकाकरण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed