नशा मुक्ति दिवस पर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ बा टीएसपी नशा मुक्ति बनाने की शपथ ली

न्यूज़ डेस्क –  “नशा नाश का जड़ है भाई, घर-घर में है आग लगाई “ जैसे नारों के साथ अनुमंडल कार्यालय में नशामुक्ति की शपथ ली . इस दौरान एसडीओ व डीएसपी ने आह्वान किया कि एकदम नशा का सेवन नहीं करे और करने दें . समाजसेवी सह ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने नशा को हर तरह के अपराध की जननी बताया. उन्होंने कहा कि शराब, गुटखा, खैनी आदि के सेवन से स्वास्थ्य तो ख़राब होता ही है साथ – साथ पूरे परिवार में तवाही मच जाती है . नशा करने से कई गम्भीर बीमारियाँ हो जाती हैं जिसका इलाज सही से नहीं हो पाता और अंततः व्यक्ति की जान असमय चली जाती है। डीएसपी कृष्ण मुरारी शरण ने कहा कि लगातार इस तरह का अभियान शिक्षण संस्थानों के साथ साथ विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा ताकि आम जन नशे से होने वाली हानियों के प्रति जागरुक हो सकें . उन्होंने कहा कि केवल भय दिखाकर नशे का ख़ात्मा जड़ से नहीं सम्भव है. लोगों का दिल परिवर्तन करके ही इसे पूरी तरह समाप्त किया जा सकेगा. इस जन अभियान में सबकी भागीदारी होनी चाहिए . नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया . इस अवसर पर पर अनुमंडल पदाधिकारी शशांक कुमार कल्याण पदाधिकारी अविनाश कुमार रवि कुमार ओम प्रकाश राय उमाशंकर प्रसाद समेत पुलिस कर्मी शिक्षक व कर्मचारियों उपस्थित थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed