होली में हुड़दंगियों के विरुद्ध 107 ,109, 110 एवं 116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश- जिलाधिकारी

प्रेम ,भाईचारा ,शांति एवंं सद्भाव का महान पर्व होली एवं शब-ए-बारात के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दंडाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानव जीत सिंह ढिल्लों द्वारा सभी एसडीओ/ एसडीपीओ,/ BDO/ सीओ /थानाध्यक्ष एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व का जवाबदेही से निर्वहन करने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया गया है।

होली में हुड़दंगयों पर विशेष नजर रखी जाएगी तथा शांति-सद्भाव भंग करने वाले , अफवाह फैलानेवाले, सामाजिक विद्वेष पैदा करनेवाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया की प्रभावी मॉनिटरिंग करने हेतु साइबर सेनानी को सक्रिय एवं तत्पर रहने का सख्त निर्देश दिया गया है। होली में हुड़दंगियों के विरुद्ध 107 ,109, 110 एवं 116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

 

 

सभी अनुमंडल/ प्रखंड/ थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर स्थानीय व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित करने तथा पर्व का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

पर्व के अवसर पर शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सार्वजनिक स्थलों विशेषकर रेलवे स्टेशन/ बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने तथा जगह जगह पर ब्रेथ एनालाइजर से टेस्टिंग करने ,वाहन चेकिंग करने, भ्रमणशील रहने, तथा लगातार छापेमारी कर शराब के उत्पादन, सेवन एवं विक्री पर कड़ाई से रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया। इसके लिए आसूचना तंत्र को मजबूत करने तथा जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार समन्वय बनाए रखने तथा कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

पर्व के मौके पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही रात्रि 10:00 बजे से पूर्वाह् 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किए जाएंगे।

होलिका दहन के स्थलों को चिन्हित करने तथा संवेदनशील एवं विवादित स्थलों पर विशेष निगरानी कर सफल आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

सिविल सर्जन पटना को चिकित्सा दल गठित करने एंबुलेंस की व्यवस्था करने तथा जीवन रक्षक दवाओं के साथ अस्पतालों को सक्रिय एवं तत्पर रखने का निर्देश दिया गया है।

बिजली विभाग/ अग्निशमन विभाग को विशेष सतर्क रहने तथा स्पेशल टीम का गठन कर सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ सुदृढ़ एवं सुचारु व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार समन्वय स्थापित कर व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

पर्व के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लगातार मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया गया है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या
0612-2219810/2219234 है। पुलिस नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या डायल 100 एवं हेल्पलाइन नंबर 9470001389 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed