पिछडा एवं अति पिछड़ा वर्ग के सवागीण विकास के लिए गठित निदेशालय के लिए 446 पदों के सृजन की स्वीकृति

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में उधोग, पिछडा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं पर्यटन विभाग के आय व्यय पर सम्मान वाद विवाद पर सरकार की ओर से उत्तर देते हुए पिछडा वर्ग कल्याण सह उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि हमारीे सरकार पिछडा एवं अति पिछड़ा वर्ग के सवागीण विकास के लिए सर्मर्पित है इन वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयत्नशील है इन वर्गों के परियोजनाओं को सुचारू क्रियान्वयन के लिए निदेशालय का गठन किया गया है इसके लिए कुल 446 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है
उद्योग मंत्री मो. शहनवाज़ हुसैन ने कहा कि बिहार के पशिचम चम्पारण में 1719 एकड़ भूमि पर पीएम मैत्रेय टेक्सटाइल पार्क की स्थापना होगी. इस पार्क में राज्य सरकार को 51 प्रतिशत और केन्द्र सरकार का 49 प्रतिशत इक्विटी होगा. यह योजना प्रदेश को देश दुनिया में वस्त्र प्रक्षेत्र में व्यापक पहचान दिलाएगा. साथ ही रोजगार सृजन और निवेश को बढ़ावा मिलेगा इस योजना में सरकार 5 साल की अवधि में 44 45 करोड़ रुपए खर्च करेगी योजना के तहत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र सरकार दो चरणों में प्रयोजना लागत का 30% विकास पूंजी सहायता देगी प्रत्येक ग्रीन फील्ड पार्क के लिए अधिकतम 500 करोड़ रुपये और प्रत्येक ब्राउनफील्ड पार्क के लिए अधिकतम ₹200 करोड़ रुपयेदेने हैं
इसके लिए उद्योग मंत्री ने विधानसभा में कुल 45 करोड़ 74 लाख रुपए का बजट पेश किया वह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाने कहां की अल्पसंख्याक समुदाय के बेरोजगार युवक-युवतियों को छोटे छोटे व्यवसाय कर्ता को विभिन्न योजनाओं में अधिकतम 10 – 10 लाख रुपये का ऋण देने का प्रावधान है इसके लिए नियम में संशोधन किया जा रहा है इससे पूर्व मुख्य विपक्षी सदस्य राजद में इसे झूठ का पुलिंदा बताते हुए सदन का बहिर्गमन कर गया

 इधर बिहार विधान परिषद के बजट सत्र में डॉ रामचंद्र पूर्वे के तारांकित प्रश्न के उत्तर में गन्ना उद्योग मंत्री शहनाज हुसैन ने कहा कि रीगा शुगर कंपनी लिमिटेड रिगा सीतामढ़ी एक निजी क्षेत्र की चीनी मिल है चीनी मिल प्रबंधन द्वारा पेराई सत्र 2020 -21 में चीनी मिल का परिचालन नहीं किया गया रीगा चीनी मिल क्षेत्र के किसानों के गन्ने का सामयिक निष्पादन हेतु दोनों पेराई सत्र के लिए गोपालगंज सिंघानिया मझौलिया सुगौली हसनपुर चीनी मिलों को रीगा चीनी मिल क्षेत्र में क्रय केन्द्र आवंटित कर गन्ने का उठाव सुनिश्चित किया गया है विभागीय निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए बिचौलियों के विरुद्ध सीतामढ़ी थाना कांड द्वारा एफ आई आर दर्ज किया गया है ईखोत्पादको संघ के प्राप्त शिकायत के आलोक में विभाग द्वारा भी एक जांच दल का गठन कर जांच कराई गई जांच में पाया गया कि विभाग द्वारा आवंटित क्रय केंद्रों से ही गन्ना का निर्धारण सुचारू रूप से किया जा रहा है सवेश कुमार के तारांकित प्रश्न के उत्तर में उधोग मंत्री सहनवाज हुसैन ने कहा कि बडा द्वारा सूचित किया गया है जिसके अंतर्गत भूमि उपलब्ध होती है तो उसे औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने की कार्रवाई बड़ा द्वारा की जा सकेगी भारत सरकार द्वारा निर्धारित आपीआर एस 20 के तहत चरणबद्ध तरीके से अधिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचना विकसित करने की कारवाई वियाडा द्वारा की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed