“द कश्मीर फ़ाइल ” को टैक्स फ्री किये जाने पर शिवावंद तिवारी ने मुख्यमंत्री को किया आगाह कहा फिल्म देखने के बाद ही फैसला करें

 बिहार में “द कश्मीर फ़ाइल ” को टैक्स फ्री किये जाने की चर्चा बीजेपी के एमएलसी संजय मयुख ने बिहार विधान परिषद् में उठायी और उसके बाद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसपर जल्द ही मुहर लगाने का एलान कर दिया ,इसी बिच सभापति की ओर से ये कहा गया कि सरकार सदन के सदस्यों को इस फिल्म को दिखाए जाने की व्यवस्था करने को कहा उसपर भी उपमुख्यमंत्री ने हाँ में जवाब देते हुए सदन में घोषणा भी कर दी |

इधर दूसरी ओर  पूर्व सांसद और राजद नेता शिवानन्द तिवारी ने इस मसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है श्री तिवारी ने कहा है कि भाजपा के लोग कश्मीर पर बनी फ़िल्म को बिहार में टैक्स फ़्री करने की माँग कर रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माँग करता हूँ कि सर्वप्रथम वे स्वयं फ़िल्म को देखें. देखकर तय करें कि इसके प्रदर्शन का क्या और कैसा प्रभाव समाज पर होगा. अगर मुख्यमंत्री जी संतुष्ट हो जाते हैं कि इस फ़िल्म का सकारात्मक प्रभाव समाज पर पड़ेगा, समाज को इस फ़िल्म से मज़बूती मिलेगी तदुपरांत ही इस फ़िल्म को अपनी सरकार की मंज़ूरी दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed