विराट रामायण मंदिर के लिए मुस्लिम परिवार ने दान की 2.50 करोड़ की जमीन

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कैथवलिया में विश्व के सबसे ऊंचे विराट रामायण मंदिर के लिए मुस्लिम परिवार ने ढाई करोड़ से अधिक मूल्य की जमीन दान कर दी गांव के एक जमींदार इश्त्याक  अहमद खान ने विराट रामायण मंदिर के लिए पूरी आस्था के साथ जमीन दान में दी है गुवाहाटी में व्यवसाय कर रहे इश्त्याक  अहमद खान और उनके परिजनों ने बीते बुधवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया निबंधन कार्यालय में अपनी  71 डिसमिल जमीन का दान पत्र विराट रामायण मंदिरके नाम  करा दिया

 

इस जमीन की कीमत सरकारी दर के मुताबिक़ ढाई करोड़ आकी जा रही है , इश्तियाक अहमद खान सोमवार को स्वयं पटना के महावीर मंदिर में इसकी जानकारी मीडिया को दी महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इस अवसर पर बताया कि पूर्व में भी इस इश्त्याक  अहमद खान के परिजनों ने विराट रामायण मंदिर के लिए जमीन लेने में बहुत सहयोग किया है उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर के अति महत्वपूर्ण परियोजना के लिए जमीन देने की शुरुआत इसी  परिवार ने की थी उन्होंने सबसे पहले मुख्य सड़क पर अवस्थित अपनी बेशकीमती जमीन की किफायती  दर पर मंदिर निर्माण के लिए थी उसके बाद गांव के दूसरे लोगों ने भी प्रेरणा पाकर रियायती दरों पर जमीन देना शुरू किया आचार्य किशोर कुणाल ने बताया विराट रामायण मंदिर के लिए अब तक 1 एकड़ जमीन मिल चुकी है 25 एकड़ जमीन और मिलनी है 125 एकड़ जमीन पर संसार का सबसे ऊंचा और विशालतम मंदिरों में से एक विराट रामायण मंदिर का निर्माण होगा

किशोर कुणाल ने बताया कि विराट रामायण मंदिर का स्ट्रक्चरल डिजाइन  इस प्रकार होगा कि  250 साल से अधिक समय तक यह टिकाऊ रहेगा इसके लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक पद पर हाल ही में सेवानिवृत्त हुए मुख्य विनीत जायसवाल को विराट रामायण मंदिर परियोजना का मुख्य परामर्शी बनाया गया है

250 साल से ज्यादा टिकाऊ डिजाइन और ढांचे के साथ बन रहे नए संसद भवन का निर्माण उन्हीं की देखरेख में प्रारंभ हुआ है आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि संसद भवन का काम पूरा कर बहुत जल्द एक टीम  विराट रामायण मंदिर के निर्माण में जुट जाएगी ,विराट रामायण मंदिर की ऊंचाई 270 फीट होगी जो हिंदू मंदिर के दृष्टिकोण से विश्व में सर्वाधिक है इसकी लंबाई १०८० फीट चौड़ाई 540 फीट है विराट रामायण मंदिर परिसर के तीन तरफ सड़क है अयोध्या से जनकपुर तक बन रहा राम जानकी मार्प विराट राम मंदिर से होकर गुजरेगा

ऐसी मान्यता है कि जनकपुर से अयोध्या लौटने के क्रम में भगवान राम की बारात देवकी नदी के तट पर जिस स्थान पर एक रात के लिए रुकी थी वही विराट रामायण मंदिर का निर्माण किया जा रहा है अभी यह नदी  विराट रामायण मंदिर स्थल से पश्चिम बहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed