मिथिलांचल में माँ सीता के नाम पर बने महिला विश्वविद्यालय-संजय पासवान

बिहार विधान परिषद में आज बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने मिथिलांचल में मां सीता के नाम पर एक विश्वविद्यालय खोलने की मांग सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाई ,इसको लेकर सरकार के तरफ से मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर सरकार इस तरह का कोई निर्णय लेती है तो वह जरूर मिथिलांचल में मां सीता के नाम पर एक विश्वविद्यालय बनाएगी |

शनिवार को बिहार विधान परिषद में बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से कहा कि महिलाओं के चहुमुखी विकास में देश की अग्रणी भूमिका निभाने वाला राज्य बिहार है केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों नारी उत्थान में अपने अपने स्तर से प्रयास भी कर रहा है महिलाओं के व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन को सर्वांगीण रूप से उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील है ,सीता माता भारतीय नारियों के उच्च आदर्श की प्रतिमूर्ति है ,भारतीय नारी सीता को स्मरण कर स्वयं को गौरवान्वित समझती है ,

संजय पासवान ने कहा कि सीतामढ़ी में मां सीता की विश्व की सबसे बड़ी 251 मीटर ऊंची प्रतिमा बनेगी जो भारत के सांस्कृतिक मूल्यों को संबर्धित करेगी ,सीता मां धैर्य और साहस की सबसे बड़ी उदाहरण है, नारी सशक्तिकरण के इस शताब्दी में महिलाओं के प्रतीक के रूप में मंदिर के साथ ही साथ एक आदर्श रूप में सीता विश्वविद्यालय बनाने का मैं आग्रह करता हूं, संजय पासवान ने कहा कि मिथिलांचल में मां सीता के जन्म होने के नाते यहां महिलाओं के लिए एक आदर्श विश्सीवविद्तायालय माँ सीता के नाम से बनाने हेतु सदन में स्पष्ट वक्तव्य की मांग करता हूं

इसको लेकर सदन में कई सदस्यों ने भी समर्थन  किया , जिस पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर सरकार इस तरह के विषय पर कोई चर्चा करेगी तब आपके द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर जरूर गंभीरता से  निर्णय लिया जाएगाऔर अगर सदस्यों की राय बनेगी तो सरकार  यह भी कोशिश करेगी कि वह महिला विश्वविद्यालय मिथिलांचल में ही बने ,

इसको लेकर सदन में सभी सदस्यों ने सरकार का आभार  जताया और मांग की कि वह जल्द से जल्द इस दिशा में काम करें और मां सीता के नगरी मिथिलांचल में एक महिला विश्वविद्यालय का निर्माण हो कई सदस्यों ने यह भी कहा कि इस विश्वविद्यालय का निर्माण दरभंगा में ही किया जाए जिस पर सरकार ने कहा कि अगर सरकार के पास इस विश्वविद्यालय को खोलने पर विचार होती है तो उस समय आप की मांगों पर विचार किया जाएगा

You may have missed