जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ केंद्रीय मंत्री का फूंका पुतला

पेट्रोल-डीजल गैस की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि व बढ़ती महंगाई के खिलाफ रविवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिलसा के पश्चिमी बाईपास पर उतर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन भी किया।। पुतला दहन जिलाध्यक्ष बबलू यादव के नेतृत्व में किया ।इस दौरान युवा परिषद के प्रदेश महासचिव मनीष यादव ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। यह सरकार सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है। जन अधिकार अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता इन्द्रजीत चक्रवर्ती ने कहा कि गत 6 दिनों में पेट्रोल -डीजल के दामों में 5 बार इजाफा हुआ है। जो अकल्पनीय है। भाजपा के नेता बढ़ती कीमत और महंगाई को लेकर जो तर्क देते हैं।वह बेशर्मी की हद है। इस बढ़ती कीमत के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकार जिम्मेवार है ।युवा परिषद के प्रदेश सचिव अजीत कुमार ने कहा कि न केवल पेट्रोल -डीजल बल्कि सरसों तेल भी डबल सेंचुरी की ओर अग्रसर है। इसका सीधा असर घरेलू बजट पर पड़ रहा है। महंगाई ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। नैतिकता के आधार पर देश के पीएम और राज्य के सीएम दोनों को इस्तीफा दे देना चाहिए । इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस मौके मुकेश पासवान, गुलशन कुमार ,राजेश यादव, अखिलेश कुमार समेत दर्जनों लोग प्रदर्शन में शामिल हुए थे

रिपोर्ट -धनपत

You may have missed