मनरेगाकर्मियों के क्रियाकलाप से असंतुष्ट मुखिया मिलेगें DDC नालंदा से

नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल स्थित करायपसुराय पंचायत सरकार भवन में सोमवार को मुखिया तबस्सुम की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों के कार्य कलाप को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उपस्थित पंचायत के 6 मुखिया ने रोष प्रकट करते हुए मनरेगाकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर  उपविकास आयुक्त से मिलने की बात कही है।


करायपसुराय पंचायत की मुखिया तबस्सुम की अध्यक्षता में आज पंचायत सरकार भवन में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में करायपसुराय पंचायत के मुखिया तबस्सुम, डियांवा पंचायत की मुखिया अंजली सिंह, बेरथू पंचायत की मुखिया कंचन कुमारी, मखदुमपुर पंचायत के मुखिया दिनेश चौधरी,सांध पंचायत के मुखिया बीरेंद्र प्रसाद तथा मकरौता पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी मुखिया ने मनरेगा कर्मियों के कार्यकलाप पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि इन कर्मियों के कारण विकास संबंधित कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं। इन लोगों ने कहा कि यदि मनरेगा कर्मी नहीं सुधरे तो पंचायत के सभी मुखिया मिलकर नालंदा जिले के उप विकास आयुक्त से मिलकर इनके कार्यकलापों के बारे में जानकारी देते हुए इनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग करेंगे।

You may have missed