एमएलसी चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने पटना समाहरणालय स्थित सभागार में की बैठक

पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की तैयारी संबंधी बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी,पटना द्वारा की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी से चुनाव की तैयारी संबंधी सभी आवश्यक कार्यों का जायजा लिया गया।


सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी द्वारा बताया गया की चुनाव संबंधी सामग्री की गुणवत्ता उत्तम है। कार्मिक कोषांग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया की सभी पोलिंग पार्टी और रिजर्व पार्टी की उपस्थिति सुनिश्चित करा ली गई है।

वाहन कोषांग के पदाधिकारी द्वारा कहा गया की वाहनों की उपलब्धता ईंधन सहित सुनिश्चित करा ली गई है। विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस बल और दंडाधिकारी गण की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
जिलाधिकारी द्वारा सामग्री और पोलिंग पार्टी को ससमय सतरकर्ता के साथ डिस्पैच करने का निर्देश दिया गया। मतदान के दिन शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु सभी पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही मतदान के दिन ससमय रिपोर्ट भेजने हेतु भी निर्देशित किया गया। शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के संकल्प के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई।

You may have missed