कराय परसुराय में नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारियां जोरो पर

आगामी 6 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करायपसुराय प्रखंड के मकरौता गांव में आने की चर्चा के बाद यहां के ग्रामीणों में काफी उत्सुकता है, ग्रामीणों के द्वारा उनके स्वागत की तैयारी के लिए सभा स्थल के आसपास समेत विभिन्न स्थानों पर अभी से ही तोरण द्वार बनाने की प्रक्रिया चल रही है/


प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशासन बाबू के नाम से चर्चित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 6 अप्रैल को नालंदा जिले के एक दिवसीय दौरा करा रहे हैं/ इस क्रम में वे नालंदा जिले के परवलपुर हिलसा तथा करायपसुराय प्रखंड का भ्रमण करेंगे/ प्रखंड के मकरौता गांव में उनका आगमन होगा/ संभाव्यता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने के बाद इस पखंड के सुदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र में यह उनका पहला कार्यक्रम होगा/ मुख्यमंत्री यहां समाज सुधार अभियान में शिरकत कर लोगों को संबोधित करेंगे वही अपनी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से मिलने के बाद बैठक में शामिल होंगे/

 

इसे लेकर उक्त स्थान का नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर आरक्षी अधीक्षक अशोक मिश्रा तथा उप विकास आयुक्त समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी सभा स्थल का जायजा लेने के उपरांत सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश, पंडाल के निकट पेयजल की व्यवस्था अग्निशामक तथा एंबुलेंस संबंधित अन संसाधन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया/ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की चर्चा इन दिनों चारों ओर ग्रामीण इलाके में हो रही है इसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है/ ग्रामीण जनता अलग-अलग तरीके से सुशासन बाबू के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं/

You may have missed