बिजली करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत,बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त

शनिवार की अलहे सुबह हिलसा थाना क्षेत्र के जूनियार पंचायत के अंतर्गत चकमुन्नामिल्की गांव में विद्युत करेंट के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चकमुन्नामिल्की गांव निवासी स्व:- किशोरी प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार के रूप में किया गया है। परिजन ने बताया कि सुबह 4:00 बजे शौच के लिए गए थे। घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर 440 विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरा हुआ था। अंधेरा के कारण पता नहीं चल सका और मंजय कुमार विद्युत करेंट के चपेट में आ गए। करंट लगने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव में 440 केवीए के नंगा तार पूरा गांव में लगा हुआ जो जर्जर है। इस संबंध में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को कई बार लिखित अथवा मौखिक रूप से अनुरोध किए जाने के बाद भी अभी तक तार व पोल का कार्य पूरा गांव में नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग किया है। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया। इस दौरान वीडियो प्रिया कुमारी के द्वारा परिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को तत्काल 20000 की सहायता राशि दी गई है। वही जूनियर पंचायत के मुखिया भरत चौहान के द्वारा अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 की सहायता राशि दी गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

You may have missed