मालदा मंडल में एनआई के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में न्यू फरक्का और धूलियान गंगा स्टेशनों के बीच नवदोहरीकृत रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने हेतु 07.04.2022 से 13.04.2022 तक नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य किये जाने है । इस कारण पूर्व मध्य की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है –

रद्द ट्रेनें (अपने प्रारंभिक स्टेशन से):-

1. 13163/13169 सियालदह-सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस 09.04.22 से 12.04.22 तक

2. 13164/13170 सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस 10.04.22 से 13.04.22 तक

मार्ग परिवर्तनः-

1. दिनांक 09.04.22 से 11.04.22 तक दिल्ली से खुलने वाली 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल परिवर्तित मार्ग पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलाई जायेगी ।

2. दिनांक 10.04.22 से 12.04.22 तक कामाख्या से खुलने वाली 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल परिवर्तित मार्ग कटिहार-बरौनी-पटना के रास्ते चलाई जायेगी ।

3. दिनांक 11.04.22 को कामाख्या से खुलने वाली 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटिहार-मुंगेर-किउल के रास्ते चलाई जायेगी ।

4. दिनांक 12.04.22 को गया से खुलने वाली 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग किउल-मुंगेर-कटिहार के रास्ते चलाई जायेगी ।

5. दिनांक 12.04.22 को गुवाहाटी से खुलने वाली 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटिहार-बरौनी-पटना के रास्ते चलाई जायेगी ।

6. दिनांक 10.04.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलाई जायेगी ।

7. दिनांक 12.04.22 को मालदा टाउन से खुलने वाली 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटिहार-बरौनी-पटना के रास्ते चलाई जायेगी ।

You may have missed