रामनवमी के अवसर पर हिलसा बाजार में श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई।

रविवार को हिलसा शहर के बड़ी दुर्गास्थान से बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा रामनवमी श्री राम मंदिर में हवन पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर करीब 2:00 बजे हिलसा बाजार दुर्गा स्थान से समाजसेवी पंकज कुमार उर्फ रणधीर के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लगभग 50 महिलाओं की साड़ी एवं सैकड़ों पुरुष के लिए अंग वस्त्र देकर भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में भगवान राम ,लक्ष्मण ,सीता, हनुमान ,शिव, पार्वती, ब्रह्मा, विष्णु ,महेश आदि। भगवान की सुंदर सुंदर झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया। इस दौरान यात्रा में शामिल डीजे बैंड बाजे पर युवाओं एवं महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। यात्रा हिलसा बाजार में स्टेशन रोड, वरुण तल, काली स्थान, डाक बंगला, खाकी चौक, चिकसौरा रोड, बिहारी रोड बाबा अभय नाथ धाम, सिनेमा मोड़, योगीपुर रोड, होते हुए हिलसा सूर्य मंदिर तलाब पर आकर संपन्न हुई।वही कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना की वजह से शोभा यात्रा नहीं निकाली जा रही थी। लेकिन इस समस्त हिलसा वासियों को उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा में प्रशासन मुस्तैद दिखे। प्रभारी थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, अर्जुन मंडल, नीरज कुमार, धर्मेश गुप्ता, चंदन कुमार, समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व विधायक रामचरित्र प्रसाद, गौरव प्रकाश ,अजय कुमार, सौरभ वर्मा, अमित बाबा, दीपक कुमार, सुमित कुमार ,अभिषेक कुमार, आनंद प्रकाश आर्य, संजीव कुमार, विकास कुमार राही, प्रफुल्ल पटेल ,योगेंद्र मंडल समेत हजारों लोग शामिल थे।

You may have missed