हिलसा पुलिस की सुस्ती को भाप कर चोर बेख़ौफ़ कर रहे हैं चोरी ,एक ही मुहल्ले के चार घरों में घुसे

विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के सवाल पर मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस प्रशासन को लगातार सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके बाबजूद हिलसा में पुलिस के क्रियाकलापों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। पुलिस की रात्रि गश्ती को खुली चुनौती देते हुए चोरों ने सोमवार की रात में एक मोहल्ला में चार स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।घटना के बाद शहर के नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया है। नागरिकों के बीच पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है। बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि में शहर के डीपीएस कॉलोनी के समीप पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय , एक घर, एक गल्ला दुकान एवं एक गुमटी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । गृह स्वामी विजय चौधरी ने बताया कि घर के छत के ऊपर से घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने घर में सोए लोगों के कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया एवं एक रूम से लाख की संपत्ति चुरा लिया। गल्ला दुकान संचालक रंजीत कुमार ने बताया कि मुख्य दरवाजा तोड़कर गला में रखा हुआ लगभग ₹2500 नगद समेत हजारों का सामान चोरी कर लिया गया है। इसी प्रकार गुमटी संचालक रिपु बाबा ने बताया कि गुमटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए की संपत्ति चोरी किया गया है। इसी क्रम में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय की बाउंड्री तड़पकर अज्ञात चोर ने भवन के मुख्य दरवाजा समेत सभी दरवाजा का ताला तोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया। लेकिन एक भी संभाल कार्यपालक अभियंता कार्यालय से चोरों ने नहीं चुराया है। विदित हो कि शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं लगातार घट रही है। खासकर बंद पड़े घर चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बना हुआ है। चोरी के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले में स्पष्ट रूप से लापरवाही दिखाती है। इसके कारण चोरों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि गृह स्वामी, गला संचालक ,गुमटी संचालक के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

रिपोर्ट – धनपत

You may have missed