छः मई से गृहरक्षकों की बहाली के लिए बिहटा में शारीरिक दक्षता परीक्षा

 जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गृहरक्षकों की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। अधिकारीद्वय आज केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, आनन्दपुर, बिहटा में इस निमित प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित कर रहे थे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि बहाली प्रक्रिया हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 06.05.2022 से दिनांक 14.06.2022 तक केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, आनन्दपुर, बिहटा में आयोजित होगी। महानिदेशक-सह महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, बिहार के निदेश के आलोक में पटना जिला के ग्रामीण एवं शहरी गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन कराया जाना है। राज्य सरकार द्वारा निर्गत विज्ञापन सं0-01/09 एवं 02/11 के आलोक में नामांकन हेतु आवेदन प्राप्त किया गया है। विज्ञापन सं० 01/09 के तहत कुल 511 गृहरक्षकों (92 ग्रामीण तथा 419 शहरी गृहरक्षकों) तथा 02/11 के तहत 2200 गृहरक्षकों (2000 ग्रामीण एवं 200 शहरी गृहरक्षकों) का पटना जिला में स्वच्छ नामांकन किया जाना है। बिहार होम गार्ड रूल-1953 के नियम 5(4) में निहित निर्देश के आलोक में आवेदकों की जाँच निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप की जाएगी। विज्ञापन सं० 01/09 तथा विज्ञापन सं० 02/11 के तहत आवेदन किए अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जाँच की प्रक्रिया निर्धारित अर्हता के साथ प्रखंडवार/इकाईवार केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, आनन्दपुर, बिहटा में अवस्थित मैदान में आयोजित की जायेगी। जाँच में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रखण्डवार जनसंख्या एवं प्राप्त प्राप्तांको की योग्यता सूची के आधार पर रिक्त एवं आरक्षण रोस्टर के अनुसार गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार सरकार के आदेश के आलोक में बिहार गृह रक्षा वाहिनी नियमावली, 1953 के नियम 5(4) (i) (ii) (ए) के अनुसार जिला चयन समिति द्वारा नामांकन की कार्यवाही की जा रही है।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक योग्यता, शैक्षणिक अर्हता, शारीरिक सक्षमता का मापदंड, चिकित्सीय परीक्षण एवं अन्य प्रक्रियाओं का निरूपण विज्ञापन सं० 01/09 एवं 02/11 के अनुरूप होगा। शारीरिक सक्षमता जाँच के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की सहायता हेतु सहायता केन्द्र (हेल्प डेस्क) कार्यरत रहेगा ताकि उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान की जा सके तथा प्रारम्भिक स्तर पर ही उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके। सहायता केन्द्र पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था रहेगी। चार वाटर टैंकर एवं दो मोबाइल शौचालय जाँच स्थल पर उपलब्ध रहेगा। नियोजन कायक्रम के दौरान साफ-सफाई कि सुदृढ़ व्यवस्था रहेगी। जाँच स्थल पर चिकित्सा पदाधिकारी, जीवन रक्षक दवाओं, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ सहित दो एम्बुलेंस क्रियाशील रहेगा।

अभ्यर्थियों के लिए नामांकन प्रक्रिया के संबंध में ध्यान देने योग्य बिंदु:

* नामांकन के क्रम में आवेदन/प्रमाण-पत्र की जाँच के साथ-साथ नामांकन हेतु निर्धारित शारीरिक क्षमता/चिकित्सीय जाँच के लिए सभी आवेदकों को निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 06.05.2022 से दिनांक 14.06.2022 तक केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, आनन्दपुर, बिहटा, पटना में अवस्थित मैदान के मुख्य द्वार पर प्रातः 6:00 बजे पावती रसीद, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र तथा सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों एवं स्टाम्प आकार के दो फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। इसके संबंध में पूर्व में ही समाचार पत्रों में विज्ञापन के द्वारा सूचना दी जा चुकी है।

* पावती रसीद में उम्मीदवार का फोटो रहना आवश्यक है तथा अभिप्रमाणित होगा। पावती रसीद उम्मीदवार अपने साथ रखेंगे। जिन आवेदकों का प्राप्ति रसीद गुम/खो गया हो, वे शारीरिक सक्षमता जाँच हेतु प्रखण्डवार/इकाईवार निर्धारित तिथि को ससमय आधार कार्ड /मतदाता पहचान पत्र के साथ केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, आनन्दपुर, बिहटा पटना में अवस्थित मैदान में उपस्थित होंगे।

* उम्मीदवार के फोटो मिलान, लम्बाई, सीना एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, जाति/आरक्षण कोटि संबंधी प्रमाण-पत्र एवं उम्र सत्यापन से संबंधित प्रमाण-पत्र की जाँच होमगार्ड्स रूल्स के नियम-4 के तहत की जायेगी। निर्धारित तिथि को अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच भी होगा। यदि कोई अभ्यर्थी प्रखंडवार/ईकाईवार निर्धारित तिथि को शारीरिक सक्षमता जाँच हेतु उपस्थित नहीं होते हैं, तो अन्य तिथि को उसे अवसर नहीं दिया जायेगा।

* प्रखंडवार/इकाईवार शारीरिक सक्षमता जाँच में उपस्थित अभ्यर्थियों द्वारा ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेक में प्राप्त किये गये प्राप्तांकों का प्रकाशन प्रत्येक दिन कर दिया जायेगा तथा शारीरिक सक्षमता में सफल अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण सदर अस्पताल, गर्दनीबाग में किया जायेगा।

* यदि कोई अभ्यर्थी प्रखंडवार/इकाईवार निर्धारित तिथि को शारीरिक सक्षमता जाँच हेतु उपस्थित नहीं होते है, तो अन्य तिथि को उन्हें अवसर नहीं दिया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु सदस्य-सचिव, जिला चयन समिति-सह-वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, पटना विहित प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। सम्पूर्ण नियोजन प्रक्रिया के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु श्री रिची पाण्डेय, उप विकास आयुक्त को वरीय नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही 02 नोडल पदाधिकारियों, 01 नोडल पुलिस पदाधिकारी एवं 04 सहायक नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु 12 निबंधन काउंटर का निर्माण किया गया है। इन काउंटर पर पदाधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। निबंधन काउंटर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी एवं शिक्षकों द्वारा बायोमैट्रिक्स से सत्यापन कराते हुए फोटो से मिलान तथा प्रमाण-पत्र का सत्यापन किया जाएगा।

विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 25 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं शारीरिक शिक्षकों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।

सम्पूर्ण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचारित करने हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। अभ्यर्थियों के शिकायतों की सुनवाई हेतु पदाधिकारियों की टीम का गठन किया गया है।

संयुक्त ब्रीफिंग के पश्चात डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो ने केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित मैदान का दौरा किया एवं तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारीद्वय ने नियंत्रण कक्ष, ट्रैक एवं उपकरणों की व्यवस्था सहित सभी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने वरीय जिला समादेष्टा को पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से नियमित उद्घोषणा सुनिश्चित करने को कहा। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कोविड-19 के मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

You may have missed