प्रशांत किशोर भविष्य में जन सुराज के नाम से बना सकते हैं राजनितिक दल

गुरूवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को साफ कर दिया कि वो फिलहाल कोई नया राजनीतिक दल नहीं बना रहे हैं. वे बिहार में बदलाव के लिए काम करना चाहते हैं इसलिए वे जन सुराज की शुरुआत कर रहे हैं.

 प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वे बिहार के बदलाव के लिए काम करना चाहते हैं और इसके लिए ही वे जन सुराज की शुरुआत कर रहे हैं. जिसमे उनके साथ करीब 17 से 18 हजार  लोग पहले से जुड़े हुए हैं. अगले तीन से चार महीनों के अंदर उनसे जो जुड़े हुए 17 हजार से ज्यादा लोग हैं उन सब से वे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बिहार के विकास एवं बिहार में नए बदलाव पर चर्चा करेंगे. अगर उन लोगों की सहमति बनी तो राजनीतिक दल के गठन के बारे में भी विचार किया जा सकता है.

प्रशांत किशोर ने कहा कि  2 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण से 3000 किलोमीटर की पद यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसमें बिहार के हर उस व्यक्ति से मिलने की कोशिश करेंगे जो बिहार में बदलाव चाहता है.

You may have missed