रेलवे ने पार्सल भाड़े में 30 प्रतिशत की कटौती करते हुए ज्यादा माल ढूलाई का लक्ष्य रखा

पार्सल यातायात को रेलवे की ओर आकर्षित करने के लिए  द्वारा चयनित ट्रेनों में पार्सल भाड़े में छूट दी गयी है । छूट के साथ नया पार्सल भाड़ा दर दिनांक 22.06.2022 से लागू हो गया है । पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलकर देश के अलग-अलग स्टेशनों पर जाने वाली 50 ट्रेनों में लागू दर स्टैण्डर्ड स्केल से 30 प्रतिशत की कटौती एवं 55 ट्रेनों को वर्तमान पार्सल स्केल से एक स्केल नीचे किया गया है ताकि ज्यादा-से-ज्यादा सामानों का परिवहन रेल द्वारा किया जा सके ।

सभी व्यापारी अथवा लीज होल्डर भाड़े में छूट का लाभ लेते हुए मंडल द्वारा लीजिंग टेंडर/ई-ऑक्सन प्रक्रिया में भाग लेकर अपने फर्म के लिए स्थान आरक्षित करा सकते हैं ।

You may have missed