बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, हुड़दंगियों पर प्रशासन की रहेगी नजर।

मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राधाकांत ने किया। बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोग के साथ जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बकरीद पर्व के मौके पर चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। यदि कोई असामाजिक तत्व के द्वारा गड़बड़ी करना एवं हुड़दंगियो के द्वारा त्योहारों के दिन खनन करने का प्रयास किया तो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कहीं भी गड़बड़ी का आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि बकरीद पर्व आगामी 10 जुलाई रविवार को मनाई जाएगी। विधि व्यवस्था की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी ईदगाह पर नमाज के समय पुलिस बल तैनात रहेंगे। बैठक में अंचलाधिकारी सोनू कुमार, थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव, कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ,भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव प्रकाश, भाजपा नेता अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, राजद नेता नवल यादव, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश राही, मो० परवेज आलम, धर्मेश गुप्ता ,लड्डू प्रसाद ,धनंजय कुमार, विकास कुमार, अंकित कुमार ,सागर प्रसाद समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

You may have missed