सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु,डी.आर.एम. ने दिलाई शपथ

सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु, दानापुर मंडल कार्यालय के प्रागंण में, मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर द्वारा शपथ दिलाई गई।


शपथ
——–
मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि पर्यावरण के हित में आज से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूँगा/करूँगी और नहीं किसी को करने दूँगा।
* जिस प्लास्टिक से खेतों और पशुओं का जीवन खतरे में है,उसका आज से ही परित्याग करता/करती हुँ।


*मैं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के कारण पर्यावरण और जन जीवन में होनेवाली नुकसान से अवगत हूँ और अब समाज और आनेवाली पीढियों के लिए प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करूँगा।
*मैं सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पर्यावरण में होनेवाले नुकसान के बारे में कम से कम अपने आस-पास 10 व्यक्तियों को प्लास्टिक बैग के उपयोग नहीं करने और कपड़े का बैग यानि झोला लेकर चलने के लिए प्रेरित करूँगा/करूँगी।


***
जैसा कि आप जानते हैं,सिंगल यूज प्लास्टिक ऐसा प्लास्टिक है; जिसे एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है।इन्हें आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता है. इससे प्रदूषण बढ़ता है,क्योंकि इसे रिसाईकिल नहीं किया जा सकता है और न ही इसे जलाया जा सकता है। इससे पर्यावरण में जहरीले रसायन उत्पन्न होते हैं;जो कि इंसान और पशु दोनों के लिए हानिकारक हैं।
इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कपड़े से बने थैले का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन),अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) सहित सभी शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए।

You may have missed