हिलसा पहुचे एडीजी जितेंद्र कुमार ,थाने का किया निरीक्षण, क्राइम कंट्रोल पर दिया जोर

पटना प्रमंडल के अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी (एडीजी) जितेंद्र कुमार शनिवार को हिलसा थाने का औचक निरीक्षण किये।जहाँ एसपी, डीएसपी , थानेदार व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में अपराध नियंत्रण से लेकर कांडों से जुड़ी फाइलों का भौतिक सत्यापन करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कई विंदु पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।थाना भवन की वस्तुस्थिति व परिषर में साफ सफाई से लेकर मालखाना, हाजत, और पुलिस कर्मियों को रहने सहने की व्यवस्था को भी देखा।थाने में पदाधिकारी से लेकर पुलिस बल की तैनाती के बारे में अद्यतन जानकारी ली।इसके बाद किस पदाधिकारी के पास कितने मामले है कितने मामले लंबित है कितने बांछित की गिरफ्तारी हुई और कितने की गिरफ्तारी नही हुई है।शराब मामले में पुलिस की कार्रवाई की क्या है स्टेशन डायरी इन सारी विन्दुओ को बारीकी से समीक्षा करते हुए आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिये गस्ती बढ़ाने , शराब कारोबारियों पर नकल कसने एव लंबित कांडों के निष्पादन व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया।इससे पहले एडीजी को थाना परिषर में पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी ली।अचानक थाने में एडीजी को पहुचने पर पुलिस पदाधिकारियों में हड़कम्प मच गया।कई पुलिस पदाधिकारी इधर उधर छुपते नजर भी आये लेकिन उन्होंने एक एक कर पुलिस पदाधिकारी से रूबरू हुए और उनके कार्य कलापो के बारे में जानकारी ली इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी को डांट भी सुनाया।इस मौके पर नालंदा एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, कुणाल चन्द्र सिंह, चन्दन कुमार, नीरज कुमार, धर्मेश गुप्ता, आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed