दानापुर और भागलपुर के मध्य चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इसी कडी में दिनांक 02.08.2022 से 12.08.2022 तक प्रतिदिन 03258/03257 दानापुर-भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा ।

गाड़ी संख्या 03258 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 02.08.22 से 12.08.22 तक दानापुर से प्रतिदिन 07.30 बजे खुलकर 13.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03257 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 02.08.2022 से 12.08.2022 तक भागलपुर से प्रतिदिन 14.30 बजे खुलकर 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर और भागलपुर बीच पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला,बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, डुमरी, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, कजरा, अभयपुर, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में एस.एल.आर. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे ।

You may have missed