जिला खेल पदाधिकारी, कार्यालय पटना पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग, पटना-800020

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में जिला प्रषासन पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालिका अंडर 17 चयन प्रतियोगिता 2022 का खिताब सीवान ने पष्चिम चम्पारण को 5-2 से हरा कर अपने नाम किया ।


पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में चल रहे इस प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में मैच के 10वें एवं 13वें मिनट में लक्की कुमारी जर्सी नं0 10 ने लगातार 2 गोल कर अपने टीम को बढ़त दिलायी। इसके बाद सीवान ने छोटे-छोटे पासो से अपना मूव बनाया और मध्यान्तर के 2 मिनट पहले सोनाली कुमारी जर्सी नं0 8 ने स्कोर 2-1 बनायी।
मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमो ने दमदार प्रर्दषन दिखलाया जिसमें सीवान की ओर से लागातार हमले हुए और मैच के 41वें, 57वें, 59वें, 60$1 मिनट में क्रमषः निकी कुमारी, ऐंजल कुमारी ने 2-2 गोल दाग कर टीम को 5-2 से विजेता होने का गौरव दिलाया।


पहले सेमिफाईनल में सीवान ने मुजफ्फरपुर को 6-0 एवं दूसरे सेमिफाईनल में पष्चिम चम्पारण ने मुंगेर को 2-0 से हरा कर फाईनल में अपनी जगह बनायी।
फाईनल प्रतियोगिता का शुभारम्भ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के निदेषक-सह-सचिव, श्री पंकज कुमार राज भा0पु0से0 ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल किक कर किया तथा विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दे कर उत्साहबर्द्धन किया ।


साथ ही जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव, श्री ओम प्रकाष एवं श्री राजेन्द्र कुमार क्रीड़ा कार्यपालक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रर्दषन करने तथा राज्य, एवं देष का नाम रौषन करने हेतु मनोबल बढ़ाया एवं जीत की शुभकामनाएँ दी।


इस मौके पर रविषंकर कुमार, हरेन्द्र यादव, मिथलेष कुमार, शषी कुमार सुमन, अरूण हसदा एवं मोहन कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके श्री नंद किषोर प्रसाद पूर्व साई प्रषिक्षक, श्री अभिषेक कुमार, श्री मुकेष कुमार श्रीवास्तव, सुर्य कान्त, मो0 अफजल आलम श्री किरण कुमार झा, निरज कुमार, एवं रमेष कुमार एवं सभी प्रतिनियुक्त षिक्षक एवं खेल प्रेमी आदि मौजूद रहे।

You may have missed