जब्त शराब को नष्ट करने के लिए जिलाधिकारी ने दिये अधिकारियों को निर्देश

न्यूज़ डेस्क –  जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा शराबबंदी कानून तथा नई उत्पाद नीति का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी /प्रखंड विकास पदाधिकारी /अंचलाधिकारी/ थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में थाना स्तर पर जब्त शराब के विनष्टीकरण में तेजी लाने, होम डिलीवरी पर अंकुश लगाने तथा कार्य योजना तैयार करने, पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी अभियान तेज करने तथा जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। थाना स्तर पर जब्त शराब के विनष्टीकरण के मामले में निम्न थानों को विशेष ध्यान देने तथा विनष्टीकरण के लंबित प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। कंकड़बाग, मालसलामी, बाईपास, दीघा ,पालीगंज, बेऊर, नौबतपुर, खगौल, बख्तियारपुर आदि थानों को विनष्टीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही जप्त वाहनों को राज्यसात करने एवं नीलामी की प्रक्रिया को पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। पटना जिला अंतर्गत नीलाम वाहनों की संख्या 696 है तथा नीलाम से प्राप्त राशि 4375 2364 है। शराबबंदी कानून के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु पुलिस विभाग द्वारा करीब100 तथा उत्पाद विभाग द्वारा 50 की संख्या में प्रतिदिन छापेमारी सतत रूप से जारी है। नवंबर माह में 2187 छापेमारी कर 717 मामले दर्ज किए गए तथा 916 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर 20645.575 लीटर शराब की जब्ती की गई। 2016 से अब तक 137902 छापेमारी कर 50664 मामले दर्ज किए गए तथा 69696 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर 1373699.568 लीटर शराब की जब्ती की गई। बैठक में सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को होम डिलीवरी पर अंकुश लगाने हेतु कार्य योजना तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया ताकि प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके। शराबबंदी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सूचना/ शिकायत देने हेतु टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिसका नंबर है 15545/18003456268 है। बैठक में अधिकारियों को शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में डीपीएम जीविका एवं डीपीओ आईसीडीएस को ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदी एवं आंगनवाड़ी वर्कर को सक्रिय कर जागरूकता अभियान तेज करने तथा लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का निर्देश दिया। साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी शराबबंदी कानून के बारे में जानकारी देने तथा लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने को कहा। बैठक में एसपी ट्रैफिक श्री डी अमरकेश, एस पी ग्रामीण श्री विनीत कुमार सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed