नालंदा के एक मात्र राजद विधायक को मंत्री के रूप मे देखना चाहते है जिलावासी

वैसे तो होगा वही जो नीतीश चाहेगें लेकिन फिर भी तेजस्वी यादव को इस बात की कोशिश जरूर करनी चाहिए की नीतीश के गृह जिले में पार्टी का जनाधार बढ़े क्योंकि जिले के सात विधानसभा मे राकेश कुमार रौशन एक मात्र ऐसे विधायक है जो 2020 के विधान सभा चुनाव में जीतने मे कामयाब हुए थे वो भी तब जब पूरी ताकत से राजद उम्मीदवार को हराने की कोशिश की गयी थी  लेकिन फिर भी  इस्लामपुर क्षेत्र की जनता ने राजद उंम्मीदवार राकेश कुमार रौशन को विधान सभा तक पहुँचा ही दिया |

 

बिहार मे एक बार फिर नीतीश और तेजस्वी एक साथ आए हैं और एक बेहतर व्यवस्था देने का वादा कर रहे हैं  है ताकि आने वाला विधान सभा / लोकसभा चुनाव मे महागठबंधन का बेहतर प्रदर्शन हो सके | जहां एक तरफ नीतीश कुमार की पार्टी को अपना नंबर बढ़ाना एक चुनौती है वही राजद को भी उन क्षेत्रों मे अपनी हैसियत बढ़ानी है जहां उसका प्रदर्शन पिछले चुनावों मे अच्छा नहीं रहा उनमे से एक जिला नालंदा भी है |

 भले ही मुख्यमंत्री खुद नालंदा से आते है लेकिन अगर राजद को नालंदा मे अपना जनाधार बढ़ाना है तो तेजस्वी को चाहिए कि उनके दल के एक मात्र विधायक (राकेश कुमार रौशन ,इस्लामपुर विधायक ) को मंत्रिपरिषद मे जरूर शामिल करें   | वैसे फैसला तो नीतीश ही करेगें की उनके गृह जिले मे राजद को बढ्ने देना है या नहीं | अगर वो अपने जिले मे राजद को बढ्ने देना नहीं चाहेगें तो वे कभी भी राजद के विधायक को मंत्रीपरिषद में जगह नहीं  देगे|

 

इधर पूरे नालंदा मे इस बात की चर्चा जरूर हो रही है कि राजद के एक  मात्र विधायक नीतीश- तेजस्वी की कृपा से मंत्री जरूर बनेगें | वैसे भी इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन का  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ,पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  से बहुत ही बेहतर संबंध है और यही वजह है कि 2020 मे उन्हे कई लोगों को दरकिनार कर पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था , साथ ही  राकेश कुमार रौशन के पिता स्व कृष्णवल्लभ बाबू से भी लालू प्रसाद का बहुत ही बेहतर संबंध रहा था | यही वजह है कि नालंदा के आम जनमानस के साथ साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता  राकेश कुमार रौशन को मंत्रिपरिषद मे जगह देने के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं | सोशल प्लैटफ़ार्म पर राकेश रौशन को मंत्री बनाने के लिए लोग गुहार भी लगा रहे है |

 

वैसे भी राकेश कुमार रौशन एक पढे लिखे काबिल ,मृदुभाषी ,मिलनसार इंसान है जो पूरे नालंदा के जनमानस मे अपनी एक अलग पहचान बना रखे हुए हैं  और हमेशा उनके सुख दुख मे शरीक होते हैं | ऐसे मे उनका मंत्रीपरिषद मे शामिल किया जाना सिर्फ पार्टी को ही नहीं आम अवाम मे भी एक पॉज़िटिव मैसेज देगा |

You may have missed