एस.टी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया ” आजादी का अमृत महोत्सव”

आजादी के 76 में स्वतंत्रता दिवस और आजादी के 75 वर्ष पूरे करने पर एस. टी . कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पूरी जश्न के साथ “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया गया । सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रांगण में अध्यक्ष तारीक रजा खान एवं निदेशिका डॉ. शाहिना खान के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।प्रशिक्षुओं एवं स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिनमें देशभक्ति गीत , कविता, समूह नृत्य आदि के द्वारा प्रतिभागियों ने खूब तालियां बटोरी । निदेशिका डॉ. शाहिना खान ने मंच से उपस्थित गणमान्यों, बच्चों एवं देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व अमन और चैन का संदेश लाता है ।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब एस. टी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन को डीएलएड की भी मान्यता मिल गई है । होने वाले प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थी एस. टी . कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में नामांकन ले सकेंगे । मौके पर सी.ए.ओ. तनु सिन्हा , समता कुमारी , स्कूली बच्चे , प्रशिक्षु शिक्षक , प्राध्यापक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।

You may have missed