नीतीश-तेजस्वी सरकार के गठन मे अति पिछड़ा समाज को नहीं मिली उचित भागीदारी – आम जनता पार्टी राष्ट्रीय

गुरुवार को पटना मे आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन मे बिहार की मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्रिपरिषद के गठन में अति पिछड़ा समाज को उचित भागीदारी नहीं दी गयी  है , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने साफ साफ शब्दों मे नीतीश तेजस्वी कि सरकार को चेताते हुए कहा जब वोट लेने कि बारी आती है तब अति पिछड़ा समाज का गुणगान करते है लेकिन जब टिकट देने कि बारी आती है तो अति पिछड़ा को दुत्कार दिया जाता है ,चंद्रवंशी ने कहा इस बात के लिए वो आगामी 25 अगस्त को पटना की सड़कों पर एक विशाल मार्च का आयोजन करेगें और अपना आक्रोश व्यक्त करेगें |

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अपने पास कई विभाग रखे हुए हैं   वो गलत है और उससे बिहार का विकास प्रभावित होगा |

You may have missed