तेजप्रताप और जगदानंद की दूरी हुई कम ,एक दुसरे के आये करीब ,जगदानंद सिंह ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप के बीच की दूरी कम गयी है।दरअसल तेजप्रताप सोमवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। जहां जगदानंद सिंह ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। दोनों के बीच काफी देर तक वार्ता हुई। इसके बाद तेजप्रताप लाइब्रेरी में गए और पुस्तक पढ़ी। उस समय कार्यलय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे बिहार सरकार में जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी गंभीरता से निभा रहा हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं, पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं से कहा है कि वे लोग अपने घरों में अधिक से अधिक पौधारोपण करें, जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहे। बता दें कि बहुत अर्से बाद दोनो इस तरह से मिले हैं। पिछले साल दोनों में तकरारें बढ़ गयी थीं। तेजप्रताप ने एक कार्यक्रम में जगदानंद सिंह को हिटलर कह दिया था और कहा था कि वे हिटलर की तरह राजद को चला रहे हैं। इस पर जगदानंद सिंह नाराज हो गये थे। उनको मनाने के लिए लालू यादव और तेजस्वी को भी आना पड़ा था। जब वे पार्टी दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले तेजप्रताप के करीबी और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष से आकाश यादव को हटा दिया था। इससे तेजप्रताप भड़क गये थे और उन्होंने जगदानंद सिंह सहित भाई तेजस्वी यादव और उनके सलाहकार संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाया था।

You may have missed