लोकतंत्र की मजबूती में वरिष्ठ मतदाताओं का अहम योगदान- डीएम पटना

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि वरिष्ठ मतदाताओं की लोकतंत्र की मजबूती में अहम भूमिका है। इनसे प्रेरणा लेकर सभी मतदाताओं को संविधान द्वारा प्रदŸा वयस्य मताधिकार का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। वे आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ मतदाताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं।

इस कार्यक्रम में डीएम डॉ. सिंह द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं (80 प्लस आयु) को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व इन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश पत्र की प्रति उपलब्ध करायी गयी। सम्मानित वरिष्ठ मतदाताओं की विवरणी निम्नवत हैः-

1. श्रीमती जैबुल निशा

2. श्रीमती सलमा खातून

3. श्रीमती अनतिया देवी

4. श्री राजकुमार राय

5. श्री किरीत राय

6. श्री सच्चिदानंद सिंह

डीएम डॉ. सिंह ने वरिष्ठ मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि आपका योगदान हमसब के लिए अमूल्य है। मतदाता ही लोकतंत्र के संरक्षक हैं।

बीएलओ एवं निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा भी इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

You may have missed