मुकेश सहनी का बड़ा फैसला ,महागठबंधन या बीजेपी के निषाद उम्मीदवारों के खिलाफ नहीं उतारेगी उम्मीदवार

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। गुरूवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आगामी 5 दिसम्बर को मतदान होगा। महागठबंधन और एनडीए अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेंगे। लेकिन इन दोनों मुख्य गठबंधन के अलावा विकासशील इनसान पार्टी (वीआइपी) भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। प्रत्याशी का चयन भी कर लिया गया है। लेकिन अब वीआइपी के चुनाव लड़ने पर संशय उत्पन्न हो गया है। यह महागठबंधन और एनडीए के प्रत्याशियों पर निर्भर करता है। वीआइपी प्रमुख सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया है कि अगर महागठबंधन और एनडीए के प्रत्याशी निषाद समाज से होंगे तो वे अपना समर्थन निषाद समाज के प्रत्याशी को देंगे। समाज के नाते उन्हे जीत दिलाने के लिए भरपूर समर्थन करेंगे।

 

आपको बता दें कि हाल में हुए उपचुनाव में वीआइपी महागठबंधन के प्रत्याशी को अपना भरपूर समर्थन दी थी। महागठबंधन की जीत में वीआइपी की अहम भूमिका रही, इसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है।

You may have missed