पटना में भारत की सर्वोत्तम बोर्डिंग स्कूल की दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

यदि आप माता-पिता हैं और अपने बच्चे के लिए एक अच्छे स्कूल की तलाश में हैं, जहां वह अकादमिक रूप से और तेज बने, अधिक अनुशासित बने, अधिक जानकारी प्राप्त करे, अच्छी तरह से तैयार हो, आत्मनिर्भर तथा पाठ्येत्तर गतिविधियों में और माहिर बने, तो आपको 12 एवं 13 नवम्बर (शनिवार एवं रविवार) को भारत की सर्वोत्तम बोर्डिंग स्कूल की दो दिवसीय प्रदर्शनी का दौरा करना चाहिए। आपके शहर पटना में आज से भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी और लोकप्रिय स्कूलों की प्रदर्शनी का उन्नीसवा इंडिया एंड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल एग्जीबिशन का प्रारंभ हो गया है।


पटना में लेमन ट्री प्रीमियर होटल में 12 एवं 13 नवम्बर को 11 बजे से रात्रि 7 बजे तक आयोजित इस मेले में पूरे भारत भर के बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों के प्रतिनिधि एक छत के नीचे इकट्ठा हुए है, जो इन संस्थानों की विस्तृत जानकारी एवं प्रवेश के अवसर उपलब्ध करेंगे। उन्नीसवें इंडिया एंड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल एग्जीबिशन के पहले दिन बडी संख्या में अपने अभिभावको ने अपने बच्चो के लिए एक अच्छे स्कूल के चुनाव के लिए मुलाकात की।


इस मेले के दौरान रांची, देहरादून, मसूरी, नैनीताल, दिल्ली एनसीआर, सोनीपत, बैंगलोर, मधुपूर, किशनगर, सिकर, वेस्ट बंगाल, विशाखापटनम, सिकर, वाराणसी, पिलानी, अजमेर, भुवनेश्वर आदि के आईसीएसई, सीबीएसई, सीआईई, आईबी आदि पाठ्यक्रमों को संचालित करने वाले कोएड स्कूलों, अंतराष्ट्रीय स्कूलों, अवासीय स्कूलों एवं एक्सक्लूसिव गर्ल्स स्कूलों समेत अनेक अग्रणी संस्थान भाग ले रहे हैं, जिसमें ग्रेड 1 से 11वीं ग्रेड तक में प्रवेश के ढेरों विकल्प पेश किये जा रहै है। यह शैक्षणिक प्रदर्शनी अभिभावकों को बिना समय बर्बाद किये एक अच्छे स्कूल के चुनाव में मदद करेगी। अभिभावक इस दौरान स्कूलों के अधिकारियों से सीधे बातचीत कर स्कूलों के बारे में स्वयं जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। भाग लेने वाले स्कूल अभिभावकों के समक्ष अकादमिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचे, संरचना एवं अन्य सुविधाओं का प्रदर्शन करेंगे तथा योग्य बच्चों के लिए तुरंत नामांकन के अवसर भी प्रदान करेंगे।”


अपने बच्चे के लिए सही स्कूल का चुनाव एक माता-पिता के लिए काफी कठिन कार्य होता है। हम आईआईपीएसई को इस उद्देश्य के साथ पटना लेकर आये हैं। हम अभिभावकों को एक ही छत के नीचे बेहतरीन स्कूलों की एक श्रंखला, एक वक्त में उपलब्ध करा सकें जिससे की वे अपने प्रश्नो का सही स्पष्टीकरण पा सकें। यह सारे स्कूल सर्वोत्तम खेल, उत्कष्ट शिक्षा व्यवस्था और पर्यवेक्षण से परिपूर्ण उत्कृष्ट पैकेज पेश कर रहे है। इस मेले के दौरान भ्रमण करके अभिभावको को तथ्यों को पता स्वयं लग जाएगा। यह कहना है इस मेले के आयोजनकर्ता, अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाऊंडर तथा एमडी संजीव बोलिया का।
यह उन्नीसवा आईआईपीएसई, कोलकाता, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, लखनउ, गोहाटी जैसे अन्य प्रमुख भारतीय शहरों की यात्रा भी करेगें। इस वर्ष अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, थाइलैंड में बैंकॉक यू.ए.ई में दुबई, अबु ढावी, तथा बांग्लादेश मे ढाका, चिटगांग में भी शैक्षणिक मेले का आयोजन कर रहा है।

You may have missed