ठंड को देखते हुए पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में हृदय, स्ट्रोक और फेफड़े के आकस्मिक इलाज के लिए स्पेशल पैकेज का शुभारंभ

ठंड को देखते हुए पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना ने ‘विनटर स्पेशल हेल्थ पैकेज’ का शुभारंभ किया है। एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर पारस हेल्थकेयर के रीजनल डायरेक्टर (पूर्वी)डॉ. सुहास आराध्ये और गणमान्य डॉक्टरों ने ‘विनटर स्पेशल हेल्थ पैकेज’ लोगों को समर्पित किया। इस विशेष विनटर स्पेशल हेल्थ पैकेज में कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी, बायपास सर्जरी, वाल्व रिप्लेसमेंट, एनजियोप्लास्टी, कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, कोरोनरी एंजियोग्राफी , मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी, पल्मोनरी क्रिटिकल केयर यूनिट , स्ट्रोक मैनेजमेंट के लिए डेडिकेटेड न्यूरो टीम को शामिल किया गया है। इस पैकेज के मरीजों को संशोधित मूल्य पर इलाज किया जाएगा।

 

इस मौके पर डॉ. सुहास आराध्ये ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में हृदयाघात, स्ट्रोक और फेफड़े की समस्या काफी होती है। इन प्राणघातक समस्या से लड़ने के लिए पारस हॉस्पिटल बिहारवासियों के साथ है। हमारी सातों दिन 24 घंटा क्रिटिकल और आपातकाल सेवा बिल्कुल तत्पर है। लगभग 40 डॉक्टरों की टीम हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, फेफड़े की आकस्मिक समस्या लेकर आने वाले लोगों के इलाज के लिए लगाया गया है। पल्मोलॉजी के लिए अलग आईसीयू की व्यवस्था की गई है।


डॉ अरविंद गोयल कहा कि हृदय के स्वास्थ्य के लिए सिगरेट, बीड़ी, पान, तम्बाकू को छोड़कर दौड़ना और नियमित व्यायाम की आदत डालें।
डॉक्टरों का कहना था कि सर्दी के मौसम को देखते हुए लोगों को कम से कम एक हेल्थ चेक अप करा लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में डॉ वी के ठाकुर (सिनियर कंसल्टेंट- इन्टरनल मेडिसिन) डॉ . प्रकाश सिन्हा (सिनियर कंसल्टेंट- पल्मोनरीमेडिसिन ) डॉ. अभिषेक ( सिनियर कंसल्टेंट- न्यूरोलाजी) और डॉ नासीब इकबाल कमाली (सिनियर कंसल्टेंट – न्यूरोर्सजरी) डॉ. कुमार अभिषेक ( कंसल्टेंट- पल्मोनरी मेडिसिन ) डॉ . अशोक कुमार ( कंसल्टेंट – कार्डियोलाजी ) डॉ. अतुल मोहन (डायरेक्टर- ऐनेसथिशिया) डॉ अनिल कुमार झा (सिनियर कंसल्टेंट- न्यूरोलाजी ) डॉ .हेमंत कुमार ( कंसल्टेंट – न्यूरोलाजी ) डॉ. प्रदीप कुमार ( कंसल्टेंट- न्यूरोसर्जरी) डॉ. सौरभ झा ( कंसल्टेंट- न्यूरोसर्जरी) डॉ. प्रशांत कुमार ( क्रिटिकल केयर हेड) डॉ. अहमद कमरान (इमरजेनसी) एंव डॉ. शमीम फारुकी ( इमरजेनसी) ने भी अपनी बातें रखीं।


पारस अस्पताल की विशेषता 
पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है। 350 बिस्तरों वाले पारस एचएमआरआई अस्पताल में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास एक आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है।

You may have missed