डीएम व एसपी ने श्रम संसाधन मंत्री कुमार मिश्रा से मांगी क्षमा

न्यूज़ डेस्क:- गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने जाने के दौरान विधान परिसर में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्र को गाड़ी रोकने को लेकर अपने अपमान का मुद्दा सदन में उठाने वाले और इसके लिए पटना के जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक को निलंबित किये जाने की मांग को लेकर कुमार मिश्रा ने डीएम व एसएसपी को माफ कर दिया है|

यह जानकारी उन्हीने खुद विधान सभा में शुक्रवार को पहली पाली में सदन को दी| उन्होंने कहा कि, डीएम-एसपी ने गुरुवार की रात ही उनसे मिलकर माफी मांगी, इस शर्त पर कि जिसने आपकी गाड़ी रोकने की गलती की है उसपर कारवाई होगी और मैंने उन्हें माफ कर दिया|

विपक्ष के विधायक जहां मंत्री के अपमान के दोषी अधिकारियों को दंड देने की घोषणा की मांग कर रहे थे, वहीं सत्तापक्ष के ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और नंदकिशोर यादव ने विपक्ष को इसे राजनितिक अवसर के रूप में व्यवहृत न करने की नसीहत दी है| तारकिशोर प्रसाद ने सदन को बताया कि प्रभारी गृह मंत्री ने घटना की जांच का आदेश दिया है| कहा कि, फुटेज हमने देखा है, डीजीपी-गृह सचिव की रिपोर्ट आने पर उचीत कारवाई होगी|

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed