पटना नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों, उप मुख्य पार्षद तथा मुख्य पार्षद को शपथ ग्रहण हुआ संपन्न

राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के निदेशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज पटना नगर निगम के नवनिर्वाचित माननीय पार्षदों, माननीय उप मुख्य पार्षद तथा माननीय मुख्य पार्षद को शपथ ग्रहण कराया गया। समाहरणालय हिन्दी भवन, छज्जूबाग, पटना स्थित प्रेक्षागृह में पटना नगर निगम की प्रथम बैठक आयोजित कर शपथ ग्रहण की कार्रवाई सम्पन्न करायी गयी।

 मुख्य पार्षद, पटना नगर निगम श्रीमती सीता साहू;  उप मुख्य पार्षद, पटना नगर निगम श्रीमती रेशमी तथा  पार्षदों ने शपथ लिया।

 मुख्य पार्षद श्रीमती सीता साहू द्वारा वार्ड संख्या 58 से पार्षद पद से स्वेच्छा से त्याग पत्र दिया गया था।

वार्ड संख्या 52 से निर्वाचित  पार्षद श्रीमती महजबीं अस्वस्थता के कारण शपथ समारोह में उपस्थित नहीं हो सकीं। उनके द्वारा इस बारे में पत्र से सूचित किया गया था।

विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 (यथा संशोधित) की धारा 15 के अंतर्गत नगरपालिकाओं के नव निर्वाचित पार्षदों एवं अधिनियम की धारा 24 के अंतर्गत नगर निगम के नव निर्वाचित मुख्य पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों का शपथ-ग्रहण बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 (यथा संशोधित) की धारा 35 के अधीन नगरपालिका की पहली बैठक में आज सम्पन्न कराया गया।

नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों/मुख्य पार्षदों का शपथ-ग्रहण कराने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा प्रावधानों के आलोक में सक्षम पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया था।

शपथ ग्रहण से पूर्व आज के इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद की उपस्थिति ली गयी तथा बैठक की विधिवत कार्यवाही अंकित की गई।

उपस्थित सभी निर्वाचित पार्षदों को ‘‘प्रपत्र-ख’’ में तथा उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद को ‘‘प्रपत्र-ग’’ में शपथ/प्रतिज्ञान कराया गया।

गौरतलब है कि शपथ-ग्रहण समारोह हेतु वैधानिक अनिवार्यता के अनुसार सभी निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद को ससमय (कम-से-कम सात दिन पूर्व) सूचना तामिला कराया गया था।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा सभी निर्वाचित माननीय पार्षदों, माननीय उप मुख्य पार्षद तथा माननीय मुख्य पार्षद को अपनी शुभकामनाएँ दी गई। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्रों सहित संपूर्ण जिला के विकास के प्रति हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

You may have missed