चिकित्सा के क्षेत्र में फिजियोथैरेपी की भूमिका अहम -डॉ.जेपीएस बादल

ऑल इंडिया हेल्थ प्रोफेशनल कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समीर कुमार महासेठ उद्योग मंत्री बिहार सरकार और पटना एम्स के कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉक्टर संजीव कुमार ऑल इंडिया हेल्थ प्रोफेशनल कॉन्क्लेव के प्रेसिडेंट डॉक्टर ए के सोनी ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ रवि प्रकाश फाइनेंस सेक्रेट्री जेपीएस बादल पटना इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के चेयरमैन डा उमाशंकर, ज्ञान सरोवर विद्यापीठ नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन सनी आनंद, श्री राज नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर एमपी प्रियदर्शी, बेतिया के प्रसिद्ध हड्डी रोग चिकित्सक डॉ उमेश कुमार, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया किया ।

इस मौके डॉ रणवीर नंदन ने कहा हेल्थ प्रोफेशनल की लाइफ में बहुत ही अहम रोल है आज के भाग दौड़ में हेल्थ प्रोफेशनल का लाइफ में बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल है वही संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ एके सोनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की हेल्थ प्रोफेशनल एक समूह है जो मिलकर काम करती है वही संस्थान के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ रवि प्रकाश ने इंडिया से आए हुए लोगों का स्वागत किया

संस्थान के फाइनेंस सेक्रेट्री डॉ.जेपीएस बादल ने कहा की चिकित्सा के क्षेत्र में फिजियोथैरेपी की भूमिका अहम है दवा के साथ साथ लकवा कमर दर्द गर्दन दर्द एवं अपंगता कि सुधार में फिजियोथेरेपी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है फिजियोथेरेपी के महत्व को देखते हुए हर गांव हर प्रखंड हर जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।मंच संचालन डा सबनम ने की ।कॉन्क्लेव में देश भर से पांच सौ से ज्यादा प्रोफेशनल ने भाग लिया।

इस मौके पर डॉ प्रभात रंजन एम्स दिल्ली ने लकवा के रोगी को फिजियोथैरेपी रामबन का काम करती है,को विस्तार से बताया, डॉ रवि शंकर न्यू दिल्ली , डा अनूप गुप्ता डा फुजैल , डा अभिषेक , डा रीना श्रीवास्तव एम्स पटना,डा उमाशंकर, अनुभा मार्टिन ,मोना ,संजय डा निधि, डा लक्ष्मी, डा रौशन, डा पीके साहू, डा उमेश ,संतोष और सभी ने फिजियोथैरेपी के महत्व पर प्रकाश डाला। कॉन्फ्रेंस का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन डा जेपीएस बादल ने किया ।

You may have missed