सरकार के निर्देशों के आलोक में जिला खनिज फाउंडेशन का वार्षिक अंकेक्षण कराने का भी लिया गया निर्णय

समाहर्ता, पटना-सह-अध्यक्ष, जिला खनिज फाउंडेशन, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास पर्षद की बैठक आयोजित की गई। जिला खनिज फाउंडेशन में प्राप्त निधि का अधिकतम व्यय विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण कार्य में करने का निर्णय लिया गया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत शिक्षा उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में आता है। बिहार जिला खनिज फाउंडेशन नियमावली, 2018 के सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से विद्यालयों का विकास कार्य कराया जाए।

डीएम डॉ सिंह ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रावधानों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों में कार्य किया जाए। उच्च गुणवत्ता वाले बेंच एवं डेस्क की व्यवस्था कराएं, स्मार्ट इंटरएक्टिव क्लासरूम हेतु डिजिटल लर्निंग बोर्ड की व्यवस्था करें। विद्यालय भवनों की मरम्मति, रंगरोगन एवं चित्रकारी कार्य पर राशि का व्यय किया जाए। विद्यालयों में शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन के संचालन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें।

You may have missed