भाजपा और माले विधायक के खेद जताने के बाद विधान मंडल में गतिरोध हुआ समाप्त ,स्थिति सामान्य

बिहार विधान मंडल में मंगलवार की पहली पाली से शुरू हुआ गतिरोध बुधवार की दूसरी पाली में खत्म हो गया विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी द्वारा भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रोशन का निलंबन वापस लेने की घोषणा के साथ ही अब स्थिति सामान्य हो गई है भाजपा विधायक ने माइक तोड़ने को लेकर खेद प्रकट किया वहीं माले  विधायक सत्यदेव राम ने  भी आपत्तिजनक शब्द कहे जाने पर खेद प्रकट किया इस बीच बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भाजपा विधायकों के सदन में प्रवेश करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप आए तो बहार लाए वहीं दूसरी तरफ संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी कहा कि इनके आने से सदन में अब रौनक आ गई है वही विजय कुमार चौधरी सदन की कार्यवाही पहली पाली में शुरू होने के दरमियान ही कहा था कि  विपक्ष की अनुपस्थिति से सदन में रौनक ही नहीं है

आपको बता दें कि इसके पहले भाजपा विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको से राजभवन मार्च को  निकलते हुए उन्होंने सरकार को तानाशाही बताया था ,बाद में गतिरोध खत्म करने के इरादे से एक पहल की गई और विधानसभा की दूसरी पाली  शुरू होने के पहले जब भाजपा विधायक धरने पर बैठे तब कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा उनके पास गए और सदन की कार्यवाही में भाग लेने का आग्रह किया और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से मिलने की भी बात कही अंत में जाकर यह तय हुआ कि दोनों पक्ष आकर खेद व्यक्त करें और विधानसभा की कार्यवाही को समान रूप से चलने दे

You may have missed