अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं जिलाधिकारी, पटना द्वारा आज रात्रि १० बजे गांधी मैदान, पटना का निरीक्षण किया गया एवं बिहार दिवस, 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा है कि बिहार दिवस, 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। अधिकारीद्वय आज प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को गाँधी मैदान, पटना में आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग में संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहना पड़ेगा। साथ ही आपस में सार्थक समन्वय एवं सुदृढ़ संवाद भी कायम रखना होगा।

ब्रीफिंग के पश्चात डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा गाँधी मैदान का निरीक्षण किया गया तथा व्यवस्था का जायजा लिया गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि तैयारी अंतिम चरण में है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि गाँधी मैदान, पटना, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना एवं रविन्द्र भवन, पटना में बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गाँधी मैदान, पटना में होगा। इस आयोजन में सरकार की विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का बृहत स्तर पर प्रदर्शन होगा। साथ ही कला, संस्कृति एवं खान-पान का प्रदर्शन, विभिन्न प्रतियोगिताओं, सेमिनार एवं गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, मुशायरा, लोक गीतों की प्रस्तुति, लेजर शो का आयोजन, रक्तदान शिविर एवं कैंसर स्क्रीनिंग की व्यवस्था सहित अनेक आयोजन हो रहा है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि गाँधी मैदान, पटना में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का एक फिक्स्ड प्रोटोकॉल है। मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन सभी पदाधिकारियों को सुनिश्चित करना है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए आयुक्त महोदय द्वारा भी गाँधी मैदान, पटना का निरीक्षण किया गया है। इस बार बिना किसी प्रतिबंध के बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है अतः काफी बढ़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चे भी बहुत बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। किसी को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा विशेष सतर्कता तथा निगरानी बरता जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सेक्टर के पदाधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित रखेंगे ताकि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।

डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे तथा तब तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैद रहेंगे जबतक कि भीड़ कार्यक्रम स्थल से पूरी तरह वापस न चली जाए एवं मैदान पूर्णतः खाली न हो जाए।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विनम्रता परन्तु दृढ़तापूर्वक अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। स्थिति पर रिएक्ट न कर रिस्पॉन्ड करेंगे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा गया है। सभी सेक्टर में एम्बुलेंस, फायर यूनिट एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी चिकित्सकों, फायर यूनिट के पदाधिकारियों एवं पेयजल व्यवस्था के प्रभारी पदाधिकारियों से समन्वय बनाए रखेंगे ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या न हो।

सेक्टर के प्रभारी दंडाधिकारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ गाँधी मैदान एवं आस-पास विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 57 विभिन्न स्थानों पर दो पालियों में 64 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे तथा अपनी पाली समाप्त होने पर भी तब तक अपने कर्तव्य स्थल को नहीं छोड़ेंगे जब तक उनके प्रतिस्थानी न आ जाएँ। कार्यक्रम समाप्ति के समय दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विशेष सतर्कता बरतेंगे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) तथा नगर पुलिस अधीक्षक मध्य प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की स्पॉट ब्रीफिंग (प्रतिनियुक्ति स्थल पर ब्रीफिंग) भी करेंगे।

गाँधी मैदान स्थित प्रशासनिक भवन-सह-नियंत्रण कक्ष में 07 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

बिहार दिवस के अवसर पर गाँधी मैदान एवं आस-पास पाँच पैदल गश्ती दलों को तैनात किया गया है। ये गश्ती दल अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्ती करेंगे एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि बिहार दिवस, 2023 के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, नगर विकास, अग्निशमन, पीएचईडी, विद्युत, यातायात, विधि-व्यवस्था सहित विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के सभी संबंधित पदाधिकारी आपस में सार्थक समन्वय तथा सुदृढ़ संवाद स्थापित कर उत्कृष्तापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न कराएँगे। विभिन्न विभागों को दिया गया दायित्व निम्नवत् हैः-

* चिकित्सा व्यवस्थाः- सिविल सर्जन, पटना गाँधी मैदान में सभी सेक्टरों में 04 एम्बुलेंस, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में 01 एम्बुलेंस तथा रविन्द्र भवन, पटना में 01 एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति करेंगे, जिसमें पर्याप्त संख्या में फर्स्ट एड, जीवन रक्षक दवाओं एवं चिकित्सक तथा पारा मेडिकल स्टाफ के साथ दिन एवं रात्रि पाली में प्रतिनियुक्ति होगी। गाँधी मैदान, पटना में आवश्यक संसाधनों सहित अस्थायी चिकित्सालय भी सक्रिय रहेगा। सिविल सर्जन, पटना पीएमसीएच, आईजीआईएमएस तथा कुर्जी अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा 24×7 उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

* अग्निशमन व्यवस्थाः- गाँधी मैदान, पटना समारोह स्थल पर गेट नं0 05 के निकट 02 अग्निशमन वाहन तथा 02 छोटे वाहन रहेगा। साथ ही श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल एवं रविन्द्र भवन, पटना में 01-01 फायर टेंडर की प्रतिनियुक्ति जिला अग्निशाम पदाधिकारी, पटना सुनिश्चित करेंगे। डीएम डॉ. सिंह ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया कि गाँधी मैदान में बन रहे स्टेज, फूड स्टॉल सहित सभी संरचनाओं, प्रवेश-निकास द्वार को जाँच कर अतिरिक्त फायर टेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे तथा पंडालों की सुरक्षा के संबंध में जाँच कर अग्नि सुरक्षा संबंधी ठोसता प्रमाण-पत्र अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

* यातायात व्यवस्थाः- पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना बिहार दिवस के अवसर पर निर्धारित तिथियों को गाँधी मैदान, पटना एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल तथा रविन्द्र भवन, पटना के समीप यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी कराना सुनिश्चित करेंगे।

* प्रशासनिक भवन परिसर में अस्थायी नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्प डेस्क तथा अस्थायी थाना कार्य करेगा। उपर्युक्त कार्य हेतु समन्वय स्थापित करने एवं यथा आवश्यक निदेश देने हेतु नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी अपर जिला दण्डाधिकारी, आपदा प्रबंधन को प्राधिकृत किया गया है।

* सीसीटीवीः- गाँधी मैदान में स्थायी तथा अस्थायी सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन पटना स्मार्ट सिटी लि0, श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति तथा आयोजक द्वारा किया गया है। इसकी निगरानी का कार्य पुलिस उपाधीक्षक, नगर, पटना के माध्यम से की जाएगी।

* सफाई व्यवस्थाः- गाँधी मैदान के अंदर साफ-सफाई की व्यवस्था बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् की ओर से आउट सोर्सिंग पर रखे गये एजेंसी के द्वारा करायी जाएगी। नगर निगम, पटना के द्वारा पंडाल क्षेत्र में विभिन्न स्थलों तथा फूड कोर्ट में डस्टबीन वाहन की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें कूड़ा, कचड़ा का नियमित उठाव 24×7 कराया जायेगा, ताकि गाँधी मैदान साफ-सुथरा रहे। पटना नगर निगम द्वारा भी साफ-सफाई के लिए डेडिकेटेड टीम को सक्रिय रखा जाएगा।

* विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्थाः-बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना की ओर से विद्युत कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। महाप्रबंधक, पेसू, पटना एवं कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांकीपुर, पटना तथा कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, डाकबंगला, पटना कार्यक्रम अवधि में गाँधी मैदान स्थित नियंत्रण कक्ष में विद्युत प्रमंडल के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता की प्रतिनियुक्ति करेंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् की ओर से एक जेनरेटर की व्यवस्था अलग से सुनिश्चित करायी जाएगी, जिससे प्रमुख स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था निरंतर बनी रहे। पटना नगर निगम द्वारा गाँधी मैदान में अधिष्ठापित हाईमास्ट लाईट को क्रियाशील रखा जाएगा तथा गाँधी मैदान गेट के बाहर एवं पार्किंग स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। महाप्रबंधक, पेसू द्वारा पटना में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

* पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्थाः- राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना गाँधी मैदान में स्थलों को चिन्ह्ति कर पानी एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे तथा साईनेज के द्वारा प्याऊ एवं शौचालय का स्थल अंकित करवायेंगे। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, यांत्रिकी डेडिकेटेड टीम प्रतिनियुक्त रखेंगे तथा फूड स्टॉल सहित विभिन्न स्थानों पर टैंकरों एवं वाटर एटीएम की व्यवस्था करेंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना नगर निगम तथा पीएचईडी द्वारा कार्यक्रम स्थलों पर शौचालय की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय तथा यूरिनल रहेगा।

* हेल्प डेस्कः- इस अवसर पर गाँधी मैदान, पटना में आनेवाले आमजन की सहायता के लिए गेट नं. 05, 07 एवं 10 के पास हेल्प डेस्क स्थापित किया जा रहा है जिसका निर्माण बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना के द्वारा कार्यपालक अभियंता, पटना भवन प्रमंडल, पटना के माध्यम से किया जायेगा। हेल्प डेस्क कर्मियों की प्रतिनियुक्ति बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के स्तर से की जाएगी।

* मीडियाबंधुओं का गाँधी मैदान में प्रवेश मौर्या होटल के सामने वाले गेट नं. 12 से होगा। ओबी भान गेट नं. 12 से प्रवेश कर निर्धारित स्थल पर पार्क किया जायेगा।

* गाँधी मैदान में आनेवाले सभी वाहन गेट नं. 10, 8, 7 एवं 5 से प्रवेश कर गाँधी मैदान, पटना में निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पर जायेंगे तथा उक्त सभी वाहनों का निकास सुविधानुसार इन सभी गेट से होगा।

* बिना वाहन वाले पैदल व्यक्ति गाँधी मैदान, पटना के पश्चिमी गेट नं. 01, 02, 03, 04 एवं 13 को छोड़कर गाँधी मैदान, पटना के खुले सभी गेटों से प्रवेश करेंगे।

* अतिविशिष्ट तथा विशिष्ट पदाधिकारीगण के वाहन ज्ञान भवन के सामने गेट नं. 04 से प्रवेश कर निर्धारित स्थल पर पार्क की जाएगी।

* दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की सहायता एवं व्यवस्था हेतु प्रशासनिक भवन में संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कोई भी कठिनाई होने पर वे उन पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

* किसी समस्या का समाधान में कठिनाई हो, तो संबंधित पदाधिकारी गाँधी मैदान परिसर में अवस्थित प्रशासनिक भवन तथा अस्थायी नियंत्रण कक्ष एवं अस्थायी थाना से सम्पर्क कर सकते है। वृहत समस्या पर जिला नियंत्रण कक्ष, पटना के फोन नं. 0612-2219810 एवं 2219234 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि यातायात अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक, यातायात इसे सुनिश्चित करेंगे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर/विधि व्यवस्था, पटना अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण कार्यक्रम के विधि-व्यवस्था संधारण के प्रभार में रहेंगे एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान भ्रमणशील रहकर सतत् निगरानी रखेंगे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि उप विकास आयुक्त, पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य, पटना उक्त अवसर पर सम्पूर्ण कार्यक्रम सहित विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि पूर्व में आप लोगों ने सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आशा है इस वर्ष भी आप लोगों के सहयोग से बिहार दिवस को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र मुस्तैद है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने कार्य के प्रति सजग रहते हुए शालीनता एवं सौम्यतापूर्वक व्यवहार करेंगे।

आज के इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सिविल सर्जन, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, नगर दंडाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

You may have missed