सांसद राधा मोहन सिंह ने बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच एक नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

शनिवार को सांसद  राधा मोहन सिंह ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच एक नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन का Inaugural Special के रूप में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर  विधायक  श्यामबाबू प्रसाद यादव एवं  सुनील मणि तिवारी उपस्थित थे । इसके साथ ही समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण भी इस समारोह में उपस्थित थे ।

दिनांक 16.04.2023 से गाड़ी सं. 15556/15555 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र- बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किया जायेगा ।

गाड़ी सं. 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 16.04.2023 से प्रतिदिन बापूधाम मोतिहारी से 06.00 बजे खुलकर 06.08 बजे जीवधारा, 06.20 बजे पिपरा, 06.33 बजे चकिया, 06.45 बजे मेहसी, 07.30 बजे मुजफ्फरपुर, 07.48 बजे रामदयालू नगर, 08.45 बजे हाजीपुर, 09.00 बजे सोनपुर रूकते हुए 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 16.04.2023 से प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 19.00 बजे खुलकर 19.33 बजे सोनपुर, 19.50 बजे हाजीपुर, 20.40 बजे रामदयालू नगर, 20.50 बजे मुजफ्फरपुर, 21.44 बजे मेहसी, 21.57 बजे चकिया, 22.07 बजे पिपरा, 22.17 बजे जीवधारा रूकते हुए 22.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी ।

You may have missed