देश के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चिराग पासवान के मुलाक़ात के बाद पार्टी में हलचल हुई तेज

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार प्रदेश कार्यालय श्रीकृष्णापुरी पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष  चिराग पासवान ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं बिहार प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर गठबंधन के फैसले को लेकर बिंदुवार विस्तृत चर्चा की । बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय और प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चिराग पासवान जी को गठबंधन से जुड़े सभी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है।

गौरतलब है कि देश के गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चिराग पासवान से पार्टी के प्रदेश कार्यालय श्री कृष्णापुरी पटना में औपचारिक मुलाकात किए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि उक्त पार्टी के महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समीम हवा, राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी, धनंजय मृणाल, कृष्णा सिंह, कुशवाहा, सतीश कुमार, समेत पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे

You may have missed