कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री से मिला पत्रकारों का शिष्टमंडल

पटना के डिजिटल पत्रकारों के द्वारा राजद कार्यालय के बाहर स्थापित दो सूचना केंद्रों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत विस्थापित करने आरा में वेब मीडिया के पत्रकार के साथ पुलिस कर्मी द्वारा गाली गलौज करने के मामले को लेकर शुक्रवार की दोपहर वेव जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधिमंडल बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय से मिला। शिष्टमंडल में संगठन के वरीय सदस्य बाल कृष्ण अनूप नारायण सिंह निराला जी सूरज कुमार समेत आधा दर्जन पत्रकार शामिल थे। इस अवसर पर मंत्री जितेंद्र राय को पूरे मामले से अवगत कराया गया तथा कहा गया कि राजद कार्यालय के बगल में उनके विभाग के अवस्थित एक परिसर में पत्रकारों को सूचना प्रेषण के लिए एक जगह उपलब्ध कराई जाए इस पर मंत्री ने कहा कि वे अपने स्तर से अग्रसर करवाई करेंगे साथ ही साथ आरा में पत्रकार के साथ हुई अभद्रता पर उन्होंने कहा कि संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को फोन करके पूरे मामले की जांच करने की बात कही गई है सर्व विदित हो कि पटना में लंबे वक्त से राजद कार्यालय के बाहर डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने सूचना प्रेषण के लिए तथा पत्रकारों के बैठने के लिए दो झोपड़ी नुमा सूचना केंद्र स्थापित किए गए थे। जहां लगभग 300 के करीब पत्रकारों को लाभ मिल रहा था।

You may have missed