समय रहते इलाज करवाकर हेपेटाइटिस से बचा जा सकता है – एन.पी प्रियदर्शी

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्री राज नर्सिंग इंस्टीट्यूट एंड पैरामेडिकल संस्थान के सभागार में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया ,समारोह का उद्घाटन डॉक्टर के एन पांडे, निदेशक आर एम आर आई, डॉ जीएस तोमर निदेशक एवं पूर्व प्राचार्य आई एम एस बनारस और डॉ एन.पी प्रियदर्शी, निदेशक श्री राज नर्सिंग एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर के.एन पांडेय ने हेपेटाइटिस के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि बिहार में भी हैपेटाइटिस तेजी से फैल रहा है, इसके कई प्रकार होते हैं और इसके इलाज भी भिन्न भिन्न होते हैं यथाशिघ्र इलाज करने से रोगी मौत के मुंह में जाने से बच सकता है।

डॉ तोमर ने स्वस्थ जीवन ,स्वस्थ जीवन शैली, स्वस्थ दिनचर्या एवं स्वस्थ अन्न पर प्रकाश डाला ।उन्होंने मोटे अनाज श्री अन्न की विशेषता पर प्रकाश डाला और हर व्यक्ति को श्री अन्न पर आधारित भोजन करने का आग्रह भी किया ।अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर एन .पी प्रियदर्शी ने बताया कि आज इस भागदौड़ की जिंदगी में खाना पीना दोनों विकृत हो गया है और इसका सबसे बड़ा कुप्रभाव हमारे लीवर को उठाना पड़ रहा है। आए दिन लीवर से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो चिंता का विषय है ।सरकार को इस दिशा में अतिशिघ्र कार्य योजना बनाकर जन जागरूकता फैलाने की जरूरत है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में डॉ प्रो.जीएस पाल, वेंकटेश तिवारी सहित संस्थान के अन्य कर्मचारी छात्र एवम छात्रा मौजूद रहे। डॉ पुष्पा प्रियदर्शी निदेशक श्री राज ट्रस्ट हॉस्पिटल ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवम प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया ,कार्यक्रम के अंत में डॉ जीएस पाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

You may have missed