
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में समय से पहले चुनाव की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए आतुर हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना बहुत कम है कि नीतीश कुमार जल्दी चुनाव कराएंगे क्योंकि वह एक दिन पहले भी अपनी कुर्सी नहीं छोड़ना चाहेंगे।
लेकिन एक बात तय है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार के ये आखिरी दिन हैं और आखिरी दिन तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर चुनाव जल्दी भी होते हैं तो जन सुराज उसके लिए तैयार है।