
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने नई दिल्ली आवास पर परिवार के साथ होली मनाई।
श्री चिराग ने पत्रकार से बात करते हुए देशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि मेरे नेता मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी पूरे हर्षो उल्लास, धूमधाम के साथ होली मानते थे। आज लंबे समय बाद ,उनके जाने के बाद वापस पार्टी एवं परिवार में वों खुशियों का माहौल आया है। उम्मीद कर रहा हूं कि जैसे पिताजी होली का पर्व मनाया करते थे, उसी तरीके के होली हम लोग मना रहे हैं। हां पर उनकी जितनी कमी महसूस होती है, पर उनके ही आशीर्वाद है कि आज हम लोग यहां तक पहुंचे हैं। बस यही कामना करता हूं कि हर किसी के जीवन में रंग खुशियां लेकर आए।