
सांसद पप्पू यादव ने आज पटना के कोतवाली के समीप अदिति कम्युनिटी हाल पहुंचकर होली का जश्न फ़ुल रंग गुलाल के साथ मनाया। पप्पू यादव ने फ़ुल वाली होली कार्यकर्ताओं से साथ खेली.
कार्यकर्ताओं को टीका लगाकर पर्व के मौके पर हर धर्म के लोगों के बीच सद्भाव बचाये रखने की अपील की। सांसद ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति गंगा जमुना की तहजीब वाली है,ऐसे में सांप्रदायिक सोच कभी हावी नहीं होने दी जायेगी। पप्पू यादव ने कहा कि हम सब साझी संस्कृति वाले हैं. होली और रामजन दोनों प्रेम और शांति से मनाएँगे. होली सभी बिहारवासियों के जीवन में ख़ुशी लाए. पप्पू यादव द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में प्रेम चंद सिंह,राघवेंद्र कुशवाहा,राजेश पप्पू,राजू दानवीर ,हीरेंद्र तिवारी,मनीष,नीतीश सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
होली मिलन के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज अनर्गल बयान देनेवाले नेताओं पर लगाम कसने को कहा,संबंधित पार्टी अपने नेताओं के बयानबाजी पर कार्रवाई करे,नहीं तो जनता इलाज को तैयार है। विधि व्यवस्था सरकार का काम है। होली और रमजान सौहार्दपूर्ण माहौल में लोग मनायें,इसके लिए युवाओं को नफरत के विचार से दूर रहना होगा
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा ऐसे माहौल बनाने के लिए एजेंडे पर कुछ ऐसे नेताओं को तैयार करती है ताकि वह सांप्रदायिकता फैलाने पर काम कर सके। उन्होंने कहा कि बिहार चिराग पासवान, कन्हैया कुमार, तेजस्वी यादव जैसे युवाओं के तरफ आशावादी नजर से देख रही है। गोबर पर घी डालने से कोई फायदा नहीं, बीजेपी में ऐसे नेताओं की भरमार है।
बिहार की धरती सभी धर्मों के अनुयाईयों को एक भाव से देखती है। सरकार तय करेगी कि होली हो या रमजान ,जनता पूर्ण सुरक्षा में शांति सद्भाव माहौल में मनाये।