
मुंगेर जिला अंतर्गत कासिम बाजार थाना कांड संख्या 96/25 गोली कांड मामले के मुख्य आरोपी अमित कुमार और सुमित कुमार लगातार पुलिस को चुनौती देते आ रहे हैं। गोलीकांड से जुड़े अपराधी न सिर्फ बेखौफ होकर खुलेआम शहर में घूम रहे हैं बल्कि पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। सफियाबाद गोली कांड में घायल युवक के पिता लगातार पुलिस प्रशासन के समक्ष न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक ना तो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई ठोस कदम उठाए जा रहा है और ना ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। पीड़ित के पिता का कहना है कि गोली कांड के मुख्य आरोपी अमित कुमार और सुमित कुमार खुलेआम जान से मारने की दे रहा है। दोनों भाइयों के द्वारा केस उठाने को लेकर भी धमकी दी जा रही है। फिर इसके पिता ने आगे बताया कि सफियाबाद स्थित फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया के गोदाम में दिहाड़ी मजदूरों के सरदार के रूप में विगत कई वर्षों से कार्यकर्ता आ रहा हूं। और एफसीआई गोदाम में अनाज, सीमेंट एवं अन्य सामग्रियों के लोडिंग और अनलोडिंग कार्य के लिए मजदूरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है। मजदूरों के सरदार के रूप में उन्हें एफसीआई एजेंसी से जुड़े कंपनी से उन्हें भी अन्य मजदूरों की तरह दैनिक भत्ता मिलता है। इसी काम से उनका घर परिवार का भरण पोषण होता है। उनके द्वारा जिन मजदूरों को वहां मजदूरी के लिए लगाया जाता है, उसमें सुमित और अमित दोनों भाई अपनी मनमानी करना चाहते थे। अपने मन मुताबिक लोगों को वहां काम पर रखने की बात को लेकर आरोपी अमित और सुमित के साथ एक बार लड़ाई हुई थी। उसी को लेकर ये लोग मिलकर मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दिया करते थे। इसी क्रम में एक बार मौका मिलते ही अमित और सुमित अपने गुर्गों के साथ मिलकर सफियाबाद स्थित जगजीवन राम श्रमिक महाविद्यालय के निकट भोज का कर लौट रहे मेरे पुत्र पीयूष कुमार को चारों तरफ से घर कर उसके सीने में गोली उतार दी। इस घटना में चार लोग शामिल थे। जिसमें मुख्य आरोपी अमित कुमार, सुमित कुमार के अलावा सन्नी कुमार और राजा कुमार ने मेरे पुत्र को जान से करने का प्रयास किया। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मेरे पुत्र को सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था। सही समय पर समुचित इलाज होने के कारण किसी तरह जान से उनके पुत्र की जान बची है। लेकिन इन अपराधियों का मनोबल अभी नहीं घटा है। अब फिर से अमित और सुमित गैंग की ओर से उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अपराधियों द्वारा खुलेआम धमकी दिया जा रहा है कि इस बार नहीं बचोगे। थाना-पुलिस को अपने पॉकेट में रखते हैं। अमित और सुमित एक भू माफिया है पहले से ही जमीन पर कब्जा करना और रंगदारी करना इनका पेशा है। रूपये के दम पर इस केस से अपना नाम कटाना चाहता है। पीड़ित परिवार ने पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि सुमित और अमित के अलावा घटना में शामिल अपराधियों की यदि जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो सुमित और अमित गैंग के द्वारा कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।