
श्रावणी मेला के दौरान दानापुर मंडल के फतुहा, करौटा एवं अथमलगोला स्टेशनों पर निम्नलिखित ट्रेनों का 15.07.2025 से 10.08.2025 तक 02 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है –
1. गाड़ी सं. 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 15.04/15.06 बजे अथमलगोला एवं 15.42/15.44 बजे फतुहा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. गाड़ी सं. 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 08.53/08.55 बजे फतुहा एवं 09.32/09.34 बजे अथमलगोला स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
3. गाड़ी सं. 18183 टाटा-आरा-बक्सर एक्सप्रेस 17.14/17.16 बजे अथमलगोला एवं 17.38/17.40 बजे करौटा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
4. गाड़ी सं. 18184 बक्सर-आरा-टाटा एक्सप्रेस 06.55/06.57 बजे करौटा स्टेशन एवं 07.09/07.11 बजे अथमलगोला पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।